बा की फटकार के बाद अनुपमा करेगी बड़ा फैसला
Anupama Spoiler: टीवी का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ हर एपिसोड में नए मोड़ और ट्विस्ट लेकर आ रहा है। इस समय कहानी में जबरदस्त ड्रामा चल रहा है, जहां ईशानी के कारनामों का सच आखिरकार सबके सामने आ चुका है। कोठारी और शाह परिवार दोनों ही अब उसकी सच्चाई जान चुके हैं। आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को बड़ा भावनात्मक तूफान देखने को मिलेगा, जहां अनुपमा के फैसले से सब हैरान रह जाएंगे।
ताजा ट्रैक में दिखाया गया कि ईशानी ने अपनी ही बहन का घर बर्बाद कर दिया है। जब ये बात सबको पता चलती है तो बा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। वह ईशानी को खरी-खोटी सुनाते हुए कहती हैं, “डायन भी सात घर छोड़कर बर्बादी करती है, लेकिन तूने तो अपनी ही बहन की ज़िंदगी तबाह कर दी। इस बात पर अनुपमा और देविका भी ईशानी को फटकार लगाती हैं। कोठारी हाउस में भी वसुंधरा और पराग के बीच बहस बढ़ जाती है।
लगातार झगड़ों और तनाव से थककर अनुपमा यह फैसला करती है कि अब वह मुंबई लौट जाएगी और अपनी ज़िंदगी को नए सिरे से शुरू करेगी। शाह परिवार उसे रोकने की कोशिश करता है, लेकिन अनुपमा सबकी बातों को अनसुना कर देती है। इसी बीच पराग सबको चौंकाते हुए कहता है कि अब कोई अनुपमा को नहीं रोकेगा, इस बार परिवार की हर समस्या का हल वह खुद निकालेगा। अपनी सच्चाई उजागर होते देख ईशानी का आपा खो जाता है। वह राजा को ब्लैकमेल करने की कोशिश करती है, लेकिन राजा पहले से ही सच्चाई जानता है और उसे नजरअंदाज कर देता है।
ये भी पढ़ें- थामा ने मंगलवार को फिर बढ़ाई रफ्तार, पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, जानें 8वें दिन कमाई
राजा के वजह से बौखलाई ईशानी आत्महत्या करने की कोशिश करती है, जिससे घर में अफरातफरी मच जाती है। इसी दौरान अनुपमा कोठारी हाउस पहुंचती है और एक नया सच सामने आता है। अनुपमा को पता चलता है कि ईशानी ने किसी की मदद से फर्जी तस्वीरें बनवाईं थीं ताकि वह राजा और परी के रिश्ते में गलतफहमी पैदा कर सके। सच्चाई सामने आने के बाद परी को राहत मिलती है, और शाह परिवार भी अनुपमा के सामने झुककर अपनी गलती मान लेता है।