मिस वर्ल्ड 2025 के ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड का तड़का लगाएंगे ईशान-जैकलीन
मुंबई: भारत के हैदराबाद शहर में आयोजित हो रही 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। 31 मई को इसका ग्रैंड फिनाले हाईटेक एग्जिबिशन सेंटर में बड़े ही भव्य अंदाज में आयोजित किया जाएगा। इस अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में जहां दुनिया भर की सुंदरियां हिस्सा ले रही हैं, वहीं भारत ने इसे सांस्कृतिक और मनोरंजन का अद्भुत संगम बना दिया है।
फिनाले इवेंट की मेजबानी करेंगी मिस वर्ल्ड 2016 स्टेफनी डेल वैले और भारतीय होस्ट सचिन कुंभार। कार्यक्रम में बॉलीवुड का जबरदस्त तड़का भी देखने को मिलेगा। अभिनेता ईशान खट्टर और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज अपनी लाइव परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। दोनों सितारों की धमाकेदार प्रस्तुति कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण होगी।
इवेंट में मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर भी विशेष मेहमान के रूप में मौजूद रहेंगी। मिस वर्ल्ड के इस संस्करण में 108 देशों की प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया, और तेलंगाना की संस्कृति, विरासत और मेहमाननवाजी को दुनिया के सामने खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया। फिनाले इवेंट में करीब 3500 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसमें देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियों के साथ-साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य अतिथि भी शामिल हो सकते हैं। इस खास अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को ‘मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट का द ट्रेटर्स में कमबैक टला
महामारी के दौरान और सामाजिक कार्यों में उनके योगदान को देखते हुए सोनू सूद को यह सम्मान दिया जा रहा है। सोनू सूद इस कार्यक्रम के जज पैनल का भी हिस्सा होंगे। जजों की पैनल में सोनू सूद के साथ शामिल होंगी सोशल वर्कर सुधा रेड्डी और मिस इंग्लैंड 2014 डॉ. कैरीना टरेल। इस पैनल की अध्यक्षता मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीईओ जूलिया मोर्ले करेंगी, जो विजेता के नाम की घोषणा करेंगी। मिस वर्ल्ड 2025 का यह आयोजन न सिर्फ भारत के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह देश की सांस्कृतिक ताकत, आतिथ्य और आयोजन क्षमता को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का एक सुनहरा मौका भी है।