इरा खान और नुपुर शिखरे ने 'लवयापा' टाइटल ट्रैक पर किया डांस
मुंबई: फिल्म ‘लवयापा’ में डेब्यू कर रहे जुनैद खान और खुशी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। जुनैद खान और खुशी कपूर अपने हाल ही में रिलीज हुए टाइटल ट्रैक के साथ धूम मचा रही है। महज 24 घंटे के भीतर, यह गाना इंटरनेट पर तहलका मचाते हुए 15 मिलियन व्यूज़ हासिल कर चुका है। गाने की लोकप्रियता ने जुनैद खान की बहन इरा खान और उनके पति नुपुर शिखरे को भी अपने सतरंगी जादू में बांध लिया है।
इरा खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपने पति नुपुर शिखरे के साथ गाड़ी चलाते हुए ‘लवयापा’ के टाइटल ट्रैक पर झूमती नजर आ रही हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि मैं लेन बदल रही थी, इसलिए थोड़ा बिखरी लग रही हूँ, लेकिन हम ये गाना पूरे वीकेंड से सुन रहे हैं। शायद ये हमारी एनिवर्सरी के लिए सही गाना नहीं है, लेकिन पफ्फ्फ।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण बचपन में नेशनल लेवल चैंपियनशिप में खेल चुकी हैं बैडमिंटन
शाहरुख खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर गाने की तारीफ करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं और लिखा कि इतना प्यारा गाना है यह। जुनैद जितना जेंटल। ऑल द बेस्ट ख़ुशी। मेरी ढेर सारा प्यार लवयापा कपल और टीम को। प्यार के हर रंग को सेलिब्रेट करती ‘लवयापा’ हर उम्र के दर्शकों से जुड़ने का वादा करती है। वहीं, सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर जुनैद ख़ान और ख़ुशी कपूर को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि लवयापा हो गया। बेस्ट ऑफ लक।
‘लवयापा’ आधुनिक रोमांस की दुनिया में सेट एक दिल को छू लेने वाली कहानी है, जिसमें शानदार परफॉर्मेंस, जोशीला संगीत और लाजवाब दृश्य शामिल हैं। प्यार के हर रंग को मनाने वाली यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों के दिलों को छूने वाली है। ‘लवयापा’ 2025 की सबसे रोमांचक फिल्मों में से एक होने वाली है। इस वेलेंटाइन सीजन में 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस प्रेम यात्रा के लिए तैयार हो जाइए।
ये भी पढ़ें- राम चरण ने पिता चिरंजीवी नहीं इस एक्टर को बताया अपना सपोर्टर, जानें क्या है नाम