Indian Idol Season 15 Winner Manasi Ghosh: इंडियन आइडल 15 का फाइनल 5 और 6 अप्रैल को होने वाला है। फाइनल के बाद पता चलेगा कि इंडियन आइडल 15 का विनर कौन है। लेकिन विनर के तौर पर मानसी घोष का नाम सामने आ रहा है। क्योंकि मानसिक घोष की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो एयरपोर्ट की तस्वीर है और इसमें वह ट्रॉफी हाथ में लिए हुए नजर आ रही हैं। इसी तस्वीर को देखकर लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं कि मानसी घोष ही इंडियन आइडल 15 की विनर बन गई हैं। हालांकि यह तस्वीर असली है या फिर एडिटेड है इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
सोशल मीडिया पर मानसी घोष का ट्रॉफी लिए हुए एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो के स्क्रीनशॉट से ली गई तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और मानसी घोष को इंडियन आईडल 15 का विनर बताया जा रहा है। हालांकि इंडियन आईडल के फाइनल में अभी विनर के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। रविवार को होने वाले फाइनल एपिसोड में विनर के नाम की घोषणा की जाएगी। लेकिन मानसी घोष का नाम सोशल मीडिया पर विनर के तौर पर सामने आ रहा है।
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार का बेटा नहीं कर पाएगा एक्टिंग, आरव को देख जस्टिन ट्रूडो की लोगों को आयी याद
इंडियन आइडल 15 की अगर बात करें तो इस सीजन में टॉप सिक्स कंटेस्टेंट के तौर पर स्नेहा शंकर, अनिरुद्ध सस्वरम, प्रियांशु दत्त, मानसी घोष, चैतन्य और सभाजीत चक्रवर्ती का नाम सामने आया है। मानसी घोष की बात करें तो उन्होंने जजेस को अपनी परफॉर्मेंस से प्रभावित किया था। वहीं उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है और उन्हें जमकर वोट भी मिल रहे हैं। ऐसे में अगर वह विनर बनती है, तो कोई हैरानी की बात नहीं है। लेकिन विनर कौन बना है। इसका औपचारिक ऐलान एपिसोड में अभी किया जाना बाकी है। रात 12:00 तक ऐलान हो जाएगा कि इंडियन आइडल 15 का विनर कौन बना है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस समय मानसी घोष विनर के तौर पर चर्चा में आ गई हैं।