एआई सीरीज महाभारत (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
India First AI Web Series Mahabharat: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब सिर्फ चैटबॉट्स, फोटो या छोटे वीडियो बनाने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब यह मनोरंजन की दुनिया में भी क्रांति ला रहा है। भारत में पहली बार एक पूरी AI-जनरेटेड वेब सीरीज बनकर तैयार हुई है, जिसका नाम है ‘महाभारत: एक धर्मयुद्ध’। यह ऐतिहासिक प्रोजेक्ट 25 अक्टूबर को रिलीज किया गया और इसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में तकनीक की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
यह सीरीज जियोस्टार और कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क के सहयोग से तैयार की गई है। बताया जा रहा है कि ‘महाभारत: एक धर्मयुद्ध’ में कुल 100 एपिसोड हैं और यह महाकाव्य महाभारत की पौराणिक कथा पर आधारित है। इसमें AI का उपयोग युद्ध के दृश्यों, पात्रों के रूप और विजुअल इफेक्ट्स को जीवंत दिखाने के लिए किया गया है। कुरुक्षेत्र का युद्धक्षेत्र, अर्जुन और श्रीकृष्ण जैसे किरदारों को AI की मदद से इस तरह रिक्रिएट किया गया है कि वे बिल्कुल वास्तविक लगते हैं।
दिलचस्प बात यह है कि यह सीरीज पूरी तरह AI द्वारा विजुअल रूप से निर्मित है, लेकिन इसमें मानवीय योगदान भी है। स्क्रिप्ट राइटिंग, निर्देशन और वॉयस ओवर इंसानों ने किया है, जबकि केवल विजुअल जनरेशन और इफेक्ट्स AI से तैयार किए गए हैं। इस तकनीक की मदद से प्रोडक्शन कॉस्ट लगभग 50 से 70 प्रतिशत तक कम हो गई, जो इसे आर्थिक रूप से भी एक नया मॉडल बनाती है।
यह वेब सीरीज 25 अक्टूबर से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है और 26 अक्टूबर से स्टार प्लस पर प्रसारित हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह भारत की पहली ऐसी सीरीज है जिसमें युद्ध के सीन को रियलिस्टिक लुक देने के लिए AI का प्रयोग बड़े पैमाने पर हुआ है।
ये भी पढ़ें- KSBKBT 2 Twist: तुलसी की बातों से मिहिर को लगेगा झटका, नोयोना के राज से होगा पर्दाफाश!
वहीं, बॉलीवुड में भी AI का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में 2013 की सुपरहिट फिल्म ‘रांझणा’ की एंडिंग को AI की मदद से बदला गया। असली फिल्म में कुंदन (धनुष) की मौत दिखाई गई थी, लेकिन अब AI की सहायता से डीपफेक तकनीक का उपयोग कर उसका एक नया अंत बनाया गया, जिसमें कुंदन जीवित रहता है। हालांकि, एक्टर धनुष और डायरेक्टर आनंद एल. राय ने इस बदलाव को फिल्म की आत्मा के साथ खिलवाड़ बताया।