क्योंकि सास भी कभी बहू थी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्टार प्लास का पॉपुलर टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ अपने नए ट्विस्ट और पुरानी यादों को ताजा करने वाले किरदारों की वजह से लगातार चर्चा में बना हुआ है और हर रोज शो में एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच जहां तीसरे एपिसोड में आपने देखा होगा कि तुलसी के घर में सालगिरह की खुशियों के बीच उसे अपने बेटे की चिंता होती हैं तो वहीं दूसरी तरफ बेटा अंगद एक नई मुसीबत में फंस जाता है।
हालांकि, पूरा घर तुलसी और मिहिर की शादी की सालगिरह मना रहा होता है। तभी उनके घर में पुलिस पहुंच जाती है और उसके बेटे अंगद को ढूंढने लगती है। इसके बाद पुलिस अंगद को गिरफ्तार कर लेती है। इसके बाद आगे के एपिसोड में देखेंगे कि तुलसी बारिश में भीगते हुए तुलसी माता से मदद की गुहार लगाएगी और कहेगी कि मां कोई राह दिखाओ, जिससे मैं अपने परिवार को इस मुश्किल घर से बाहर निकाल पाऊं।
वहीं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ शो में आप आगे देखेंगे कि दूसरी तरफ, एक नए किरदार की एंट्री होगी, जो तुलसी की मदद करेगी और उधर ट्रैफिक पुलिस भी तुलसी के बेटे से हुए एक्सीडेंट की इंक्वायरी में जुट जाएंगे। इस दौरान उस लड़की को हुए एक्सीडेंट की सीसीटीवी फुटेज मिलेगी और वो अंगद को बचाने की कोशिश करेगी। इधर तुलसी भी अपने बेटे को बचाने की नामुकिन कोशिश शुरू कर देगी।
ये भी पढ़ें- पुलिस की गाड़ी में बैठकर पी शराब, अब 24 साल से छुआ तक नहीं, जॉनी लीवर का खुलासा
इन सबके बीच हाल ही खबरें भी आ रही हैं कि शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मिहिर और तुलसी की वेडिंग एनिवर्सरी के बाद उनके बेटे करण विरानी हितेन तेजवानी और बहू नंदिनी गौरी प्रधान वापस फॉरेन जाने की तैयारी करेंगे। हालांकि, इससे फैंस थोड़ा निराश हो गए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या करण-नंदिनी का ट्रैक अब खत्म हो चुका है? क्या सिर्फ टीआरपी बढ़ाने के लिए इन्हें शो में थोड़े समय के लिए लाया गया था? फिलहाल ये शो के आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।
.