इलियाना डिक्रूज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर भी यह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक फिल्म ने लगभग 166 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और 31वें दिन भी इसने 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
इस फिल्म में वाणी कपूर नजर आ रही हैं, लेकिन पहले इस किरदार के लिए एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज को चुना गया था। हालांकि बाद में उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया। अब इलियाना ने खुद सोशल मीडिया पर इस फिल्म को न करने की असली वजह साझा की है।
इलियाना ने पोस्ट में कही ये बात
दरअसल, एक फैन ने इलियाना से पूछा कि वह ‘रेड 2’ में क्यों नहीं दिखीं और वह कब इंडियन फिल्मों में वापसी करेंगी। इस सवाल का जवाब देते हुए इलियाना ने एक इमोशनल स्टोरी शेयर की। उन्होंने लिखा, “मुझे फिल्मों में काम करना बहुत याद आता है। ‘रेड’ मेरी फेवरेट फिल्मों में से एक रही है और उसमें मालिनी का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद खास अनुभव था। डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता और अजय देवगन के साथ काम करना यादगार रहा।”
इलियाना ने आगे फिल्म को छोड़ने की वजह बताते हुए लिखा, “मेकर्स ने मुझे इस फिल्म के लिए ऑफर दिया था, लेकिन उस वक्त मैं अपनी प्रेग्नेंसी और न्यू बॉर्न बेबी के साथ थी। दुर्भाग्यवश, फिल्म की डेट्स मेरे शेड्यूल से मेल नहीं खा सकीं और मेरी प्राथमिकताएं भी उस समय अलग थीं।” उन्होंने उम्मीद जताई कि अब तक जो भी कन्फ्यूजन था, वो अब खत्म हो गया होगा।
ये भी पढ़ें- दिशा पाटनी का हॉलीवुड में डेब्यू, ऑस्कर विनर डायरेक्टर संग एक्शन फिल्म में करेंगी धमाकेदार एंट्री
एक्ट्रेस ने वाणी ने की तारीफ
वाणी कपूर के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए इलियाना ने लिखा, “मैंने अब तक जो भी प्रोमो देखे हैं, उनमें वाणी बेहद प्यारी लग रही हैं। मुझे पूरा यकीन है कि उन्होंने अपने किरदार में नया आकर्षण और ताजगी जरूर लाई होगी।”
बता दें, ‘रेड 2’ 2018 में आई सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म को डायरेक्ट किया है राज कुमार गुप्ता ने।