नादानियां से पिटी थी भद्द, सरजमीन के बाद इब्राहिम अली खान की हो रही तारीफ
Ibrahim Ali Khan In Sarzameen: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की फिल्म सरजमीन ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर 25 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। फिल्म के प्रीमियर के वक्त सैफ अली खान बहन सारा अली खान के साथ स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे। जहां उनके बर्ताव ने लोगों का दिल जीत लिया। फिल्म सरजमीन के बाद इब्राहिम अली खान की खूब तारीफ हो रही है। इस फिल्म में उन्होंने आतंकवादी की भूमिका निभाई है। वहीं उनकी पहली रिलीज हुई फिल्म नादानियां को लेकर उनकी जमकर आलोचना की गई थी।
स्क्रीनिंग के वक्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक दिव्यांग फैन से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। उनका वह फैन बोल और सुन नहीं सकता जिसके साथ इब्राहिम अली खान सांकेतिक भाषा में बात करते हैं, तो सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस बर्ताव की तारीफ करते हुए नजर आए हैं।
ये भी पढ़ें- कास्टिंग काउच का शिकार हुई थी जेमी लीवर, ऑडिशन में कपड़े उतारने को कहा गया
इब्राहिम अली खान सरजमीन फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नजर आ रहे हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन ने बॉलीवुड बबल को दिए गए इंटरव्यू में इब्राहिम अली खान की जमकर तारीफ की है और बताया है कि वह अपने काम को लेकर बेहद समर्पित है और एक नए एक्टर के लिए यह अच्छी बात है। उनके साथ काम करने के अनुभव को लेकर उन्होंने कहा कि इब्राहिम अली खान भले ही प्रिविलेज बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन उन्हें इस अवसर की कीमत का पूरा एहसास है और वो इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें- तन्वी द ग्रेट एक्टर्स को अब तक नहीं दी गई है फीस, डूब गया प्रोड्यूसर्स का पैसा!
पृथ्वीराज सुकुमारन ने बातचीत के दौरान आगे यह भी बताया कि सरजमीन फिल्म इब्राहिम अली खान का पहला प्रोजेक्ट था और यही उनकी डेब्यू फिल्म होनी चाहिए थी, लेकिन उससे पहले नादानियां रिलीज हो गई। आपको बता दें कि सरजमीन फिल्म में इब्राहिम अली खान की एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है, जबकि उनकी डेब्यू कही जाने वाली फिल्म नादानियां में उनकी एक्टिंग की खूब आलोचना की गई थी।