सोहा अली खान, इब्राहिम अली खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी अपने पिता की तरह अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। उन्होंने इस साल फिल्म नादानियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर नजर आई थी। लेकिन यह फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। साथ ही एक्टर को अपनी परफॉर्मेंस के लिए खूब आलोचना भी सहनी पड़ी थी।
ऐसे में अब हाल ही में नादानियां के चलते इब्राहिम अली खान को मिली आलोचना पर उनकी बुआ सोहा अली खान ने रिएक्ट किया है। साथ ही सोहा भतीजे को सलाह भी दी और कहा कि शोबिज का हिस्सा बनना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है और इंडस्ट्री में आने से पहले लोगों की ट्रोलिंग को झेलने के लिए तैयार होना पड़ता है।
दरअसल, मीडिया से बातचीत में अभिनेत्री ने कहा कि “पहली बात, मुझे लगता है कि जब आप इस वर्ल्ड में आओ तो आपको अपनी चमड़ी मोटी कर लेनी चाहिए। आपको लोगों की राय को पचाएं या फिर कमेंट न पढ़ें। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि कभी-कभी कमेंट पढ़ना जरूरी होता है क्योंकि आप सिर्फ जीरो में काम नहीं कर सकते। आपको कुछ आलोचनाओं को स्वीकार करना होगा और आपको अपने क्राफ्ट पर काम करना होगा और आगे बढ़ना होगा।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें, शौना गौतम के निर्देशन में बनी फिल्म नादानियां एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा है। इस फिल्म में इब्राहिम अली खान के साथ अहम रोल में श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर हैं। फिल्म में जुगल हंसराज, महिमा चौधरी, दी मिर्जा और सुनील शेट्टी जैसे कलाकार मुख्य नजर आए हैं। हालांकि, फिल्म में खुशी और इब्राहिम को अपनी परफॉर्मेंस के लिए बहुत ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
वहीं सोहा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छोरी को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस लंबे वक्त बाद एक्टिंग में वापसी कर ली है। वह विशाल फुरिया निर्देशित छोरी के सीक्वल छोरी 2 में भूतनी के किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही सोहा की तारीफ हो रही है। लोग उनके अभिनय की सराहना कर रहे हैं। फिल्म में नुसरत भरूचा भी अहम भूमिका में हैं। यह हॉरर थ्रिलर मूवी अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।