ऋतिक रोशन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, लेकिन इन दिनों एक खास वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। यह वीडियो एक विदेशी दूल्हे का है, जो अपनी शादी के मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के आइकॉनिक डांस स्टेप्स को रीक्रिएट करता नजर आ रहा है। खास बात यह है कि खुद ऋतिक रोशन भी इस वीडियो को देखकर अपना रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाए।
दरअसल, इस वीडियो को वेडिंग प्लानर और कंटेंट क्रिएटर सवेरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। सवेरा इस शादी के लिए कनाडा से पुर्तगाल गई थीं और वहीं उन्होंने इस खास पल को कैमरे में कैद किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा अपने दोस्तों के साथ मिलकर बॉलीवुड फिल्म ‘धूम 2’ के टाइटल ट्रैक पर एनर्जेटिक डांस कर रहा है।
विदेशी दूल्हे के वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
दूल्हे के हाव-भाव और डांस मूव्स हूबहू ऋतिक रोशन की स्टाइल में नजर आते हैं। यही वजह है कि इस डांस ने लोगों का दिल जीत लिया है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों व्यूज हासिल कर चुका है। हजारों लोग इस पर कमेंट कर दूल्हे की तारीफ कर रहे हैं।
इस वीडियो को देखकर खुद ऋतिक रोशन भी काफी प्रभावित हुए और उन्होंने इस पर कमेंट करते हुए “लव इट!” लिखा। उनका ये रिएक्शन फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। ऋतिक की प्रतिक्रिया आने के बाद यह वीडियो और भी ज्यादा वायरल हो गया है।
बॉलीवुड के बेस्ट डांसर्स हैं एक्टर
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन को बॉलीवुड के बेस्ट डांसर्स में गिना जाता है। उन्होंने ‘एक पल का जीना’, ‘सीनोरिटा’, ‘बैंग-बैंग’ और ‘घुंघरू’ जैसे गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया है।
ये भी पढ़ें- रितेश पांडे और महिमा सिंह की केमिस्ट्री ने फिर मचाया धमाल, नया गाना ‘एह लगनवा में’ यूट्यूब पर छाया
हालांकि, एक्टर की पिछली कुछ फिल्में जैसे विक्रम वेधा और फाइटर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। लेकिन अब ऋतिक बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी में हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म वॉर 2, जो 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में साउथ के मेगास्टार जूनियर एनटीआर भी अहम भूमिका में होंगे।