वॉर 2 में ऋतिक रोशन की तगड़ी कमाई, Jr NTR और कियारा आडवाणी भी पीछे नहीं
मुंबई: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म वॉर 2 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर न सिर्फ कहानी और एक्शन सीन को लेकर चर्चा है, बल्कि इसके कलाकारों की फीस भी सुर्खियों में बनी हुई है। वॉर फ्रेंचाइजी के मुख्य चेहरा ऋतिक रोशन ने वॉर 2 के लिए लगभग 48 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। यह फिल्म के कुल अनुमानित 200 करोड़ रुपये के बजट का लगभग एक चौथाई हिस्सा है।
ऋतिक इस फिल्म में एक बार फिर रॉ एजेंट कबीर के दमदार रोल में नजर आएंगे और जबरदस्त एक्शन अवतार में दिखाई देंगे। साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, जो इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं, एक निगेटिव शेड वाले किरदार में दिखेंगे। उनकी लोकप्रियता और फैन बेस को देखते हुए, मेकर्स ने उन्हें 30 करोड़ रुपये फीस दी है। यह उनकी बॉलीवुड एंट्री को और भी खास बना रहा है।
फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, पहली बार ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। उनके ग्लैमरस अवतार की झलक टीज़र में देखने को मिली है। अपने इस रोल के लिए उन्होंने 15 करोड़ रुपये की फीस ली है, जो उनकी बढ़ती स्टारडम को दर्शाता है। टीवी इंडस्ट्री से चर्चित एक्टर शब्बीर अहलूवालिया भी वॉर 2 का हिस्सा हैं।
हालांकि शब्बीर अहलूवालिया के किरदार का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन खबरों के मुताबिक उन्होंने अपनी भूमिका के लिए 30 से 35 लाख रुपये चार्ज किए हैं। वॉर 2 का निर्देशन कर रहे अयान मुखर्जी, जो इससे पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्म बना चुके हैं, उन्होंने फिल्म डायरेक्ट करने के लिए 32 करोड़ रुपये फीस ली है। उनके विजन और डायरेक्शन को फिल्म की बड़ी ताकत माना जा रहा है। फिल्म में एक और सरप्राइज़ एंट्री होगी जॉन अब्राहम की, जो एक स्पेशल कैमियो में नजर आएंगे। उनकी फीस की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह भी कई करोड़ में बताई जा रही है।