हाउसफुल 5 और हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन का कलेक्शन
मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों दर्शकों को कई तरह की फिल्मों का मनोरंजन देखने को मिल रहा है। चाहे वो बॉलीवुड की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ हो या हॉलीवुड की एनीमेटेड फिल्म ‘हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ हर जोनर की फिल्में एक के बाद एक रिलीज हो रही हैं। हालांकि, इन फिल्मों की कमाई उम्मीद से कुछ कम नजर आ रही है।
अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने 6 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। पहले हफ्ते में फिल्म ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे हफ्ते की शुरुआत धीमी रही। दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने केवल 6 करोड़ रुपये कमाए, जो अब तक का इसका सबसे कम कलेक्शन है। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 133 करोड़ रुपये से पार पहुंच चुकी है। लेकिन लगभग 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के लिए यह आंकड़ा संतोषजनक नहीं कहा जा सकता।
हॉलीवुड की मशहूर एनीमेटेड फ्रेंचाइज़ी की नई फिल्म ‘हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ ने भारत में पहले दिन 4.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह फिल्म इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की गई है। हालांकि, इस आंकड़े को बहुत खास नहीं माना जा रहा है, खासकर तब जब कुछ दिन पहले रिलीज हुई टॉम क्रूज की ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ ने 16.5 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग की थी।
ये भी पढ़ें- बचपन से संगीत के दीवाने थे प्रीतम चक्रवर्ती, विवादों में छाया रहा सिंगर का गाना
कमल हासन और मणि रत्नम की जोड़ी से सजी फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर भी बड़ी उम्मीदें थीं। लेकिन यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रही है। आठवें दिन फिल्म ने सिर्फ 79 लाख रुपये का बिजनेस किया, जिससे इसका कुल कलेक्शन अब तक केवल 44.74 करोड़ रुपये ही हुआ है। यह आंकड़ा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा की कमाई को जोड़कर है।