ड्रम राजा सॉन्ग (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: उत्तर प्रदेश के मेरठ हत्याकांड की चर्चा पिछले कुछ दिनों से काफी हो रही है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस हत्याकांड ने लोगों इतना दिल दहला दिया था कि आज भी लोगों के जहन में ताजा हैं। हालांकि, अब तक लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पाए हैं कि कोई पत्नी अपने पति के टुकड़ों में काटकर ड्रम में कैसे रख सकती हैं।
वहीं इस मामले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस मुद्दे पर मीम में दिखाना शुरू कर दिया है और नीला ड्रम पर लोगों के लिए एक नया मजाक भी बन गया है। लेकिन अब तो इस हत्याकांड पर भोजपुरी में गाना भी रिलीज कर दिया गया।
दरअसल, भोजपुरी में अजीबोगरीब शीर्षक “ड्रम में राजा” गाना रिलीज किया गया है। यह गाना मेरठ हत्याकांड से जुड़े मामले में मिलते-जुलते अपने अजीबोगरीब गीत के कारण वायरल हो गया है। सोशल मीडिया लोग यह देखकर दंग रह गए हैं। वहीं गाने के बोल में महिला को नापसंद करने पर एक आदमी को ड्रम में ठूंस दिया जाता है और यह लाइन मेरठ हत्याकांड में इस्तेमाल की गई जघन्य विधि से बिल्कुल मिलती-जुलती है और इससे अब सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।
इस गाने के विजुअल को देखकर आप चौंक जाएंगे कि क्योंकि बैकग्राउंड डांसर्स को पूरे प्रदर्शन के दौरान नीले ड्रम का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है। एक जगह तो डांसर्स ड्रम के अंदर खड़े होकर अपने हाथ और मुंह बांध लेते है और भोजपुरी भाषा में बना यह गाना क्रूर हत्या मामले का मज़ाक उड़ाता नजर आ रहा है। बता दें, इस गाने को गोल्डी यादव नाम के सिंगर ने गाया है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अब इस गाने के सामने आने के बाद यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि “यह सोचना अजीब है कि एक समय बिहार एक ऐसी जगह थी जहां दुनिया भर से लोग सभ्यता के बारे में जानने आते थे। ऐसा लगता है कि वहां के कई लोगों में सभ्यता की भावना बहुत पहले ही खत्म हो चुकी है।” इसके अलावा दूसरे ने लिखा कि ‘कुछ लोगों की वजह से पूरी भाषा दोषी हो गई?’ साथ ही एक ने लिखा कि ‘किसी घटना का मजाक बनाना भी अपराध होना चाहिए … इन्हें भी सजा मिलनी चाहिए…. ये बात तो हिंसा को बढ़ावा देने वाली हो गई’