हिना खान शादी के एक हफ्ते बाद पहुंचीं डॉक्टर के पास
मुंबई: टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी एक खास पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। उन्होंने 13 साल से डेट कर रहे रॉकी जायसवाल से 4 जून को गुपचुप शादी कर ली। इस रजिस्टर्ड मैरिज की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और हर किसी ने हिना को शादी की बधाई दी।
लेकिन अब शादी के सिर्फ एक हफ्ते बाद ही हिना खान को डॉक्टर के पास जाना पड़ा है। दरअसल, हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह डेंटिस्ट के क्लीनिक में बैठी नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि दुल्हन के दांत में दर्द है। इसके साथ ही उन्होंने क्लिनिक की तस्वीरें भी शेयर कीं जो बेहद लग्जरी और साफ-सुथरा नजर आ रहा था।
हिना के इस पोस्ट के बाद फैंस थोड़े चिंतित भी हुए लेकिन उन्होंने हिना को ढेर सारा प्यार और दुआएं भेजीं। खास बात यह है कि हिना इस समय हनीमून ट्रिप पर हैं और रॉकी ने भी एक खूबसूरत सनसेट वाली तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों रेगिस्तान में एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए। रॉकी ने लिखा कि उम्मीद है यूनिवर्स की एनर्जी हमारी जिंदगी में प्यार और अपनापन बढ़ाएगी।
गौरतलब है कि हिना खान को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर डाइग्नोज़ हुआ है और वह अपना इलाज करवा रही हैं। इसके बावजूद वो बेहद सकारात्मक सोच और आत्मबल के साथ इस कठिन समय को पार कर रही हैं। सोशल मीडिया पर वो लगातार अपने इलाज, मानसिक स्थिति और जर्नी से जुड़ी बातें फैंस से साझा करती रहती हैं।
ये भी पढ़ें- द बंगाल फाइल्स का टीजर रिलीज, विवेक अग्निहोत्री ने फिर खोलेंगे एक और दर्दनाक सच
हिना खान की शादी बेहद सादगी भरी रही। उन्होंने पारंपरिक साड़ी पहनकर सिंपल लेकिन बेहद खूबसूरत लुक चुना, जिसे फैंस ने दिल खोलकर सराहा। उनकी मेंहदी भी बेहद प्यारी थी, जिसे वो अभी भी गर्व से फ्लॉन्ट कर रही हैं। हिना की यह कहानी न केवल एक लव स्टोरी है, बल्कि हिम्मत, उम्मीद और पॉजिटिविटी का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है। फैंस दुआ कर रहे हैं कि हिना जल्द ही पूरी तरह ठीक होकर एक बार फिर अपने उसी दमदार अंदाज में वापसी करें, जैसे वो हमेशा करती आई हैं।