हिना खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी निजी जिंदगी और करियर दोनों को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां एक ओर वो अपने नए शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में पति रॉकी जायसवाल के साथ नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी मजबूती से लड़ रही हैं। इन सबके बीच हिना ने अपने फैंस को एक प्यारा सा सरप्राइज दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
हिना खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह नाइट सूट में नजर आ रही हैं। लेकिन इन तस्वीरों की खास बात है उनकी हेयरस्टाइल। हिना ने करीब डेढ़ साल बाद अपने बालों में दो चोटियां बनाई हैं और इस पल को उन्होंने ‘छोटी-सी लेकिन बेहद प्यारी खुशी’ बताया है। हिना ने कैप्शन में लिखा- “डेढ़ साल बाद अपने बालों को पिगटेल में बांधा… बता नहीं सकती ये खुशी, मुझे वो हेयर फ्लिप बहुत याद आया। इंतजार कर रही हूं, एक दिन फिर से वो होगा… छोटी-छोटी खुशियां।”
बता दें कि हिना खान को कुछ वक्त पहले ब्रेस्ट कैंसर डाइग्नोज़ हुआ था, जिसके इलाज के दौरान उन्हें अपने बाल कटवाने पड़े थे। इसके बाद से वह अधिकतर समय विग में ही नजर आती थीं। लेकिन अब जब उनके अपने बाल थोड़े बढ़े हैं, तो उन्होंने दो चोटियां बनाकर फैंस के साथ ये खुशी शेयर की है। तस्वीरों में हिना बेहद खुश और रिलैक्स नजर आ रही हैं। उन्होंने कुछ फनी सेल्फीज भी शेयर कीं, जिनमें उनकी चुलबुली अंदाज लोगों को खूब भा रही है।
ये भी पढ़ें- शोएब इब्राहिम ने पत्नी दीपिका कक्कड़ से छुपाई थी ये बात, सर्जरी के बाद एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो
हिना की ये तस्वीरें देख सोशल मीडिया पर फैंस इमोशनल भी हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, “आपके चेहरे की मुस्कान हमारे लिए प्रेरणा है।” वहीं एक अन्य ने कहा, “आपका जज्बा काबिल-ए-तारीफ है, जल्दी ठीक हो जाइए।”
हिना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की है। दोनों अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए उन्होंने परिवार की मौजूदगी में सादगी से रजिस्टर्ड मैरिज की। अब हिना प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करते हुए एक नई शुरुआत की ओर बढ़ रही हैं।