हिना खान ने समुद्र किनारे किया योग
मुंबई: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग जीतने के बाद हिना ने अपने जीवन में पॉजिटिविटी और फिटनेस को प्रायोरिटी दी है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हिना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इसमें वह समुद्र किनारे योग करते हुए नजर आ रही हैं।
हिना खान इन फोटोज में शांत वातावरण में योग करती नजर आ रही हैं, जहां पीछे समुद्र की लहरें सुकून दे रही हैं। उन्होंने फोटोज के साथ कैप्शन लिखा भी शेयर किया हैं, इसमें जरिए वह अपने फैंस को खास संदेश दे रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि अच्छे व्यू के साथ योग। योग, सांसों की एक्सरसाइज, ध्यान – सब कुछ है। अपने लिए सबसे अच्छे रहें।
हिना खान के फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि हां अच्छे और सुंदर स्वस्थ रहें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं मेरा प्यार मेरी प्रेरणा। दूसरे यूजर ने लिखा कि मेरा भी इलाज तुम्हारे जैसा ही चल रहा है, पर अब वजन कम नहीं हो रहा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि करो योग, रहो निरोग। हैप्पी इंटरनेशनल योग दिवस। एक और फैंस लिखा कि योग हमारे शरीर को एक नई ऊर्जा प्रदान कृता ह जिसे हमारा शरीर स्वस्थ, समृद्ध, स्वस्थ और निरोग रहता है। शुभकामनाएं जय हो, जय माता दी।
ये भी पढ़ें- रिद्धिमा कपूर साहनी का योग से है 14 साल पुराना रिश्ता, बोलीं- यह केवल फिटनेस नहीं…
हिना की यह पोस्ट न सिर्फ उनकी फिटनेस के प्रति जागरूकता को दिखाती है, बल्कि लोगों को योग अपनाने की प्रेरणा भी देती है। बता दें कि हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत भारत की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 2015 में की थी। हिना का यह कदम दर्शाता है कि कठिनाइयों से लड़ने के बाद भी जीवन को सुंदर और संतुलित बनाया जा सकता है।