हिमांशी खुराना अस्पताल में कर रही हैं मेकअप, तस्वीर देख चकराया फैंस का दिमाग
मुंबई: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 की वजह से चर्चा में आई पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना हॉस्पिटल में एडमिट हुई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अस्पताल से एक तस्वीर साझा की है, जिसे देखकर फैंस का दिमाग चकरा गया है। दरअसल तस्वीर में वह मेकअप करते हुए नजर आ रही हैं। हाथ में आइवी ड्रिप लगी हुई है लेकिन वो बेड पर बैठ कर लिपस्टिक लगा रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस इस तस्वीर देखकर माथा पीट रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स ने हिमांशी खुराना पर तंज भी कसा है, जबकि कुछ यूजर्स उनकी इस अदा की भी तारीफ कर रहे हैं।
हिमांशी खुराना ने खुद यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। तस्वीर में आप देख सकते हैं, हिमांशी खुराना हॉस्पिटल के बेड पर दिखाई दे रही हैं। उनके हाथ में आइवी ड्रिप लगी हुई है, आइवी ड्रिप लगे हुए हाथों में उन्होंने शीशा पकड़ रखा है और शीशे में खुद को निहार रही हैं और उनके दूसरे हाथ में लिपस्टिक दिख रही है। जिसे वह अपने होठों की तरफ बढ़ा रही हैं।
ये भी पढ़ें- देश में महाकुंभ और विदेश घूम रहे हैं आप! बीजेपी सांसद रवि किशन पर भड़के…
सोशल मीडिया पर हिमांशी खुराना की इस तस्वीर को देखकर उनके फैंस की हैरानी का ठिकाना नहीं है, हिमांशी खुराना की तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कॉमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कुछ भी कर लो कोई फायदा नहीं होगा, डॉक्टर फीस कम नहीं करेगा। दूसरे यूज़र ने लिखा, चाहे कुछ भी हो जाए लड़कियों की लिपस्टिक नहीं छुटती है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये इश्क की बीमार हैं। कुछ यूजर्स ने उनकी खूबसूरती की तारीफ भी की है।
असीम रियाज के साथ बिग बॉस 13 में हिमांशी खुराना की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। असीम रियाज ने हिमांशी खुराना के प्रति अपने प्यार का इजहार बिग बॉस के घर में ही कर दिया था। इसके बाद दोनों 9 साल तक रिलेशनशिप में रहे। हालांकि कुछ समय पहले ही दोनों की ब्रेकअप की खबर सामने आई थी और दोनों के फैंस इस खबर के बाद से बेहद मायूस हुए थे। हिमांशी खुराना पंजाबी सिंगर हैं और पंजाबी एक्ट्रेस भी हैं। उनके कई म्यूजिक वीडियो जारी हो चुके हैं, जबकि उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में अभिनय भी किया है। बिग बॉस सीजन 13 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने के बाद उनकी शोहरत काफी बढ़ गई है।