अनप्रोफेशनल एक्टर हैं परेश रावल, हेरा फेरी 3 डायरेक्टर ने कही ये बात
फिल्म हेरा फेरी 3 छोड़ने के बाद परेश रावल चर्चा में बने हुए हैं, परेश रावल को लेकर अब हेरा फेरी 3 फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन का बयान सामने आया है। उन्होंने परेश रावल को अनप्रोफेशनल एक्टर बता दिया है, यह भी कहा है कि वह यह फिल्म अक्षय कुमार के लिए कर रहे हैं। आपको बता दें कि अक्षय कुमार के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म हेरा फेरी 3 से परेश रावल ने खुद को अलग कर लिया है। परेश रावल कि फैसले से सभी हैरान हैं। वहीं खबर यह भी है कि प्रोडक्शन हाउस की तरफ से अब परेश रावल को लीगल नोटिस भेजी गई है।
बॉलीवुड हंगामा से की गई बातचीत में प्रियदर्शन से जब पूछा गया कि हेरा फेरी 3 बिना परेश रावल के बनाई जाएगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे परवाह ही नहीं है कि फिल्म बने या ना बने। इसे मैं सिर्फ अक्षय कुमार के लिए कर रहा हूं। मैं असल में अब और काम नहीं करना चाहता, लेकिन कुछ कमिटमेंट है जिसे मुझे पूरा करना है। बातचीत के दौरान उन्होंने आगे यह भी कहा कि अनप्रोफेशनल एक्टर्स के साथ काम करने से बेहतर है कि मैं परिवार को अपना वक्त दूं, मैं अपने पोते के साथ खेलना पसंद करूंगा।
ये भी पढ़ें- गिरफ्तार नहीं होंगे अर्जुन रामपाल, गैर जमानती वारंट रद्द, हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत
जब प्रियदर्शन से यह पूछा गया कि अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है, तो इस पर उन्होंने कहा अक्षय कुमार को मेरा पूरा समर्थन है, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है। इससे सिर्फ पैसे का नुकसान होगा। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से परेश रावल को हेरा फेरी 3 फिल्म के लिए तगड़ी एडवांस फीस दी गई है और इसी को लेकर प्रोडक्शन हाउस की तरफ से परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा गया है, हालांकि अक्षय कुमार की तरफ से इस पर अभी कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।