हरियाणवी मॉडल शीतल चौधरी की हत्या, सोनीपत के खरखौदा नहर में मिली लाश
सोनीपत: हरियाणवी मॉडल शीतल की बेरहमी से हत्या के आरोप में उसके बॉयफ्रेंड सुनील के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। खबर के मुताबिक शीतल और सिमी चौधरी की लाश सोनीपत के खांडा गांव के पास खरखौदा नहर में मिली। पुलिस की जानकारी के मुताबिक शीतल की बहन ने पुलिस में उसके गुणसूदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी और बताया कि वह शूटिंग के लिए घर से बाहर निकली थी। सोमवार को जैसे ही सुबह में शीतल की लाश बरामद हुई इलाके में हड़कंप मच गया था। खबर के मुताबिक मॉडल की हत्या हुई है, आरोपी बॉयफ्रेंड फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नीपत पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक शीतल की बॉडी पर टैटू बना हुआ था। उसके हाथ और छाती पर टैटू के निशान से शव की शिनाख्त हुई है। गुमशुदगी के पहले उसने अपनी बहन नेहा को कॉल करके बताया था कि उसका बॉयफ्रेंड सुनील उसे पीट रहा है, उसे जबरन ले जाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन उसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट हो गई थी और उसके बाद की जानकारी नहीं मिल सकी।
ये भी पढ़ें- बारिश में भीगते हुए फैंस को देख भर आया अमिताभ का दिल, मुश्किलों में भी नहीं टूटी परंपरा
सोनीपत की नहर में मिली मॉडल शीतल की लाश
मॉडल की बहन की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर शीतल की तलाश शुरू की, सोमवार की सुबह शीतल की लाश सोनीपत के खांडा गांव के खरखौदा नहर में मिली। शीतल मूल रूप से पानीपत के रहने वाली थी और वह शूटिंग के लिए घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद वह घर पर नहीं लौट सकी।
शीतल के बॉयफ्रेंड सुनील पर है हत्या का आरोप
पुलिस की जानकारी के मुताबिक आरोपी बॉयफ्रेंड सुनील की कार पास की ही पैरलल नहर से बरामद की गई है। कार पानी के अंदर डूबी हुई थी, पुलिस की जानकारी के मुताबिक सुनील शीतल को अपने साथ गाड़ी में लेकर गया था। शीतल की डेड बॉडी बरामद कर ली गई है, उसकी डेड बॉडी पर चोट के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा की हत्या कैसे की गई है। शीतल के बॉडी पर गले में चोट का निशान है। वहीं दूसरी तरफ सुनील फरार बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। शीतल के परिजनों ने शीतल के बॉयफ्रेंड सुनील पर हत्या का आरोप लगाया है।