हक का चौथे दिन का कलेक्शन
Haq Box Office Collection: यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘हक’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। 7 नवंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआत भले ही धीमी की हो, लेकिन पहले वीकेंड तक आते-आते फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और स्ट्रॉन्ग सब्जेक्ट के दम पर ‘हक़’ ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर कमाई की है।
फिल्म की कहानी एक कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित है, जो शाह बानो केस जैसे एक रियल-लाइफ मुद्दे से इंस्पायर है। निर्देशक एस. वर्मा ने इस फिल्म में समाजिक न्याय, महिला अधिकार और धर्म के बीच की खींचतान को बखूबी दिखाया है। यामी गौतम ने एक साहसी वकील का किरदार निभाया है, जबकि इमरान हाशमी ने अपने गंभीर अभिनय से दर्शकों को चौंका दिया है। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और दमदार परफॉर्मेंस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी है।
अब अगर बात करें फिल्म की कमाई की तो, पहले दिन ‘हक’ ने 1.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 91.43 फीसदी की ग्रोथ दिखाते हुए 3.35 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन यानी रविवार को, कमाई में और बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने 3.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली और ‘हक’ ने 1 करोड़ रुपये की कमाई की।
इस तरह फिल्म की कुल चार दिन की कमाई 9.95 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। हालांकि मंडे को कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन फिल्म अभी भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘हक’ ने इमरान हाशमी की पिछली फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ (7.77 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा, इसने ‘फुले’ (6.76 करोड़ रुपये), ‘होमबाउंड’ (4.58 करोड़ रुपये) और ‘लवयापा’ (7.69 करोड़ रुपये) जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार कर लिया है।
यामी गौतम और इमरान हाशमी की ‘हक’ का बजट लगभग 40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में ‘हक’ को हिट का दर्जा पाने के लिए आने वाले वीकडेज में भी अपनी पकड़ बनाए रखनी होगी। फिल्म की मजबूत स्क्रिप्ट, यामी और इमरान के शानदार अभिनय और गहन सामाजिक संदेश के कारण ‘हक’ दर्शकों के बीच एक ‘स्लो बर्न हिट’ साबित हो सकती है।