कन्हैया लाल दर्जी की निर्मम हत्या की कहानी पर आधारित है विजय वर्मा की अपकमिंग फिल्म ज्ञानवापी फाइल्स
Gyanvapi Files Release Date: देश में हुई हिंसात्मक घटनाओं पर आधारित फिल्मों का चलन फिलहाल बॉलीवुड में बढ़ गया है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा है। अब उसी कड़ी में एक और फिल्म का नाम जुड़ने जा रहा है, ‘ज्ञानवापी फाइल्स’ यह फिल्म 25 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म उदयपुर में हुई कन्हैया लाल दर्जी की निर्मम हत्या पर आधारित है। फिल्म में विजय राज अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीजिंग डेट और पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर में आप देख सकते हैं विजय राज कन्हैयालाल दर्जी के किरदार में नजर आ रहे हैं।
पोस्टर में फिल्म से जुड़ी काफी जानकारी मौजूद है। इसमें लिखा है कि यह कन्हैया लाल दर्जी की निर्मम हत्या पर आधारित फिल्म है। इसे अमित जानी प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि भारत श्रीनेत ने इसे निर्देशित किया है। जयंत सिन्हा ने इसका स्क्रीन प्ले लिखा है। इसी पोस्टर में फिल्म के रिलीजिंग डेट का ऐलान किया गया। 27 जून को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ये भी पढ़ें- Ajaj Khan: सलमान खान को टक्कर देंगे एजाज खान? बिग बॉस जैसे शो को करेंगे होस्ट
उदयपुर में हुई कन्हैया लाल दर्जी की हत्या जून 2022 में हुई थी, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कन्हैयालाल दर्जी को दिनदहाड़े बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया था। दरिंदों ने कन्हैया लाल दर्जी का सिर धड़ से अलग कर दिया था। इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने अपना अपराध कबूल करते हुए एक वीडियो जारी किया था। यह हत्या नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाली सोशल मीडिया पोस्ट का बदला लेने के लिए की गई थी। भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादित टिप्पणी की थी, जिसका खूब विरोध हुआ था। विजय राज को हमने अब तक कॉमेडी और सीरियस हर तरह के किरदारों में देखा है, ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि वह इस फिल्म में एक बार फिर बेहतर अभिनय का परिचय देंगे।