Gram Chikitsalay: प्राइम वीडियो पर ग्राम चिकित्सालय वेब सीरीज का ट्रेलर जारी किया गया है। वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर 9 मई को रिलीज होने वाली है। इसमें अमोल पराशर और विनय पाठक अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर देखकर दर्शकों ने जबरदस्त रिस्पांस दिया है और यूजर्स यह कहते हुए नजर आए हैं कि बड़े दिनों बाद उन्हें फिर कुछ ढंग का देखने को मिलेगा। सीरीज ग्राम चिकित्सालय को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी बेताबी जाहिर कर रहे हैं। पंचायत और दुपहिया के बाद इसे टीवीएफ की एक और बेहतरीन सीरीज बताया जा रहा है।
प्राइम वीडियो पर पंचायत और दुपहिया के बाद ग्राम चिकित्सालय सीरीज चर्चा में आ गई है। ग्राम चिकित्सालय की कहानी झोलाछाप और असली डॉक्टर के बीच की लड़ाई की कहानी है। ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आधारित यह वेब सीरीज पंचायत की ही याद दिलाएगी। इस वेब सीरीज में एक शहरी डॉक्टर गांव वालों के बीच नजर आता है, जो गांव वालों की समस्या को देख कर ना सिर्फ हैरान रहता है बल्कि रोज उनसे निपटने का भी काम करता है। डॉक्टर की भूमिका में अमोल पराशर नजर आ रहे हैं, तो वहीं विनय पाठक भी ग्राम चिकित्सालय में अहम भूमिका में नजर आएंगे, उन्होंने झोलाछाप डॉक्टर की भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ें- IPL खिलाडी वैभव सूर्यवंशी का मुरीद हुआ बॉलीवुड, 14 साल के प्लेयर को सैल्यूट कर रहे सितारे
ग्राम चिकित्सालय एक कॉमेडी ड्रामा है। इसमें डॉक्टर प्रभात की जर्नी को दिखाया गया है। जो दूर दराज के गांव भटकांडी के लगभग बंद हो चुके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को फिर शुरू करने की चुनौती को स्वीकार करता है। सीरीज में अमोल पराशर, विनय पाठक, आकांक्षा रंजन, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। ट्रेलर देखकर ही यह साफ हो जाता है कि यह सीरीज भी पंचायत और दुपहिया के बाद टीवीएफ की एक और बेहतरीन सीरीज साबित होगी। इस सीरीज को वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखा है। राहुल पांडे ने इसका निर्देशन किया है।