वैभव सूर्यवंशी का मुरीद हुआ बॉलीवुड
Vaibhav Suryavanshi Historic IPL Century: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की ही चर्चा हो रही है। 14 साल की उम्र में इस प्लेयर के टैलेंट को देखकर देश भर के लोगों ने वैभव की सराहना की है तो बॉलीवुड भी वैभव सूर्यवंशी के टैलेंट का मुरीद हो गया है। प्रीति जिंटा से लेकर विक्की कौशल तक बॉलीवुड के कलाकारों ने वैभव सूर्यवंशी की सराहना की है। वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल के एक मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए सिर्फ 35 गेंदों पर विस्फोटक सेंचुरी लगाई थी और T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाने वाले प्लेयर बन गए।
वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए उस मैच में 38 गेंद में 101 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। वैभव सूर्यवंशी की उस पारी में 11 छक्के और 7 चौके शामिल हैं।उस मैच के लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उस पारी से उन्होंने देशभर में मौजूद क्रिकेट दर्शकों का दिल जीत लिया। देशभर में क्रिकेट प्रेमी ही उनकी तारीफ नहीं कर रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के सितारों ने भी वैभव सूर्यवंशी पर खूब प्यार लुटाया है।
Wow !!! Vaibhav Sooryavanshi. What an incredible talent 🔥 Such a thrill to watch a stunning 35 ball century by this 14year old. This year IPL is lit ! The future of Indian cricket is bright. #Century #RRvGT #IPL2025#VaibhavSooryavanshi pic.twitter.com/2LWHThzTiR
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) April 28, 2025
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार की इस साल तीसरी फिल्म होगी हाउसफुल 5, यहां देखें टीजर
करीना कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वैभव सूर्यवंशी की सेंचुरी की तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा मैच देखकर मजा आ गया, सलाम है तुम्हें वैभव। यह तो बस शुरुआत है। विक्की कौशल ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, इतिहास में हमेशा यह पारी याद रखी जाएगी। बहुत ही शानदार वैभव सूर्यवंशी। आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने भी वैभव की तारीफ की, उन्होंने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, वाह.. वैभव सूर्यवंशी, आप में क्या टैलेंट है। 14 साल के प्लेयर का एक साथ शानदार शतक देखना वाकई रोमांचकारी रहा, इस साल आईपीएल शानदार है। भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि वैभव सूर्यवंशी को ना सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों का बल्कि बॉलीवुड का भी ढेर सारा प्यार मिल रहा है।