लोग कुत्ते हैं उनका काम भौंकना है! सुनीता आहूजा ने दिया ट्रोल्स को मुहतोड़ जवाब
Sunita Ahuja On Trolls: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने डायवोर्स की अफवाह पर अब खुलकर बात की है और ट्रोल्स को उन्होंने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है, ‘लोग कुत्ते हैं भौंकेंगी ही’, लेकिन उनके इस बयान से सोशल मीडिया पर यूजर्स नाराज नजर आ रहे हैं, जबकि सुनीता आहूजा के फैंस ने उनका समर्थन किया है। सुनीता का लोगों को कुत्ता कहना सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया, उन्होंने एक बार फिर सुनीता को निशाने पर ले लिया है, जबकि सुनीता आहूजा के फैंस कह रहे हैं कि उन्होंने सही कहा है और यह ट्रोल्स को करारा जवाब है।
सुनीता आहूजा ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए अपने डाइवोर्स और बच्चों के इंडस्ट्री में एंट्री को लेकर खुलकर बात की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी बेटी टीना और बेटा यशवर्धन दोनों बॉलीवुड का रुख कर रहे हैं। इसी बीच जब उनसे डाइवोर्स की खबर पर ट्रोल होने की बात की गई तो उन्होंने कहा लोग कुत्ते हैं वह भौंकेंगे ही जबकि वह खबर पूरी तरह से अफवाह साबित हुई है। उन्होंने कहा कि भले ही लोग नेगेटिव बातें करते हो लेकिन उन्होंने इसे पॉजिटिव तरीके से लेना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें- 13 साल नहीं की बात, शाहरुख खान के साथ फिल्म करेंगे सनी देओल, 32 साल बाद बनेगी जोड़ी!
सुनीता आहूजा ने कहा है कि एक प्यारे पति और दो खूबसूरत बच्चे को पाकर मैं धन्य महसूस करती हूं। जब तक मेरे और गोविंदा के बयान सामने नहीं आते लोगों को हमारे बारे में राय नहीं बनानी चाहिए। लोग गपशप करते हैं और इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। बॉलीवुड में यशवर्धन आहूजा की एंट्री पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यश पहले भी ढिशुम, बागी और किक 2 जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुका है। मैंने उसे हमेशा पिता की छाया से दूर रहने के लिए मोटिवेट किया है। वह जल्दी एक्टिंग में भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब होगा।