गोविंदा बॉलीवुड मशहूर कलाकार हैं, बीते काफी समय से वह फिल्मों में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन फिर भी चर्चा में बने हुए हैं। उनके पैर में गोली लगने की घटना रही हो या फिर बीवी के साथ उनके तलाक की अफवाह। वह लगातार चर्चा में बने रहते हैं। इसी बीच गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा के डूबते करियर पर बात की और बताया कि किन लोगों की वजह से उनका करियर बर्बाद हो रहा है।
सुनीता आहूजा ने द पावरफुल ह्यूमंस को दिए गए इंटरव्यू में खुलकर बताया कि वह गोविंदा की सबसे बड़ी आलोचक रही हैं। यही कारण है कि गोविंदा के साथ उनका लगातार झगड़ा होता रहता है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि मैं झूठ बोलना और चापलूसी करना बिल्कुल पसंद नहीं करती। यही आदत मेरी और गोविंदा की अनबन का सबसे बड़ा कारण भी बनती है।
ये भी पढ़ें- हाउसफुल 5 OTT रिलीज, जानें कब और कहां देख पाएंगे अक्षय कुमार की फिल्म
4 लोगों की वजह से बर्बाद होरहा है गोविंदा का करियर
इंटरव्यू के दौरान सुनीता आहूजा ने गोविंदा के डूबते करने को लेकर बात की और बताया कि उनके करियर के बर्बाद होने के पीछे चार लोग मौजूद हैं। इतना ही नहीं सुनीता आहूजा ने यह भी बताया कि गोविंद को खुद की तारीफ सुनना पसंद है और वह चारों लोग उनकी तारीफ ही करते रहते हैं। जबकि उन्हें सच्चाई बतानी चाहिए ताकि गोविंदा अपनी गलतियों पर खुद में सुधार कर सकें और नए वक्त के साथ खुद को ढाल सकें।
क्यों होता है गोविंदा और सुनीता का झगड़ा
सुनीता आहूजा ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके पास चार लोग हैं, एक राइटर, एक म्यूजिशियन, एक सेक्रेटरी और एक उनके वकील दोस्त। सुनीता ने बताया कि गोविंद अब भी पुराने दौर से निकले नहीं हैं। उन्होंने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्मी दी हैं और वह उन्ही फिल्मों की वाहवाही में अपना वक्त जाया करते रहते हैं। सुनीता ने उन्हें बताया कि अब जमाना डिजिटल हो गया है। ऐसे में उन्हें अब आधुनिक तरीके अपनाने होंगे। बतौर सुनीता आहूजा गोविंदा और उनके बीच अनबन इन्हीं बातों को लेकर हुआ करती है।