गोविंदा को पागल कहना बीआर चोपड़ा को पड़ गया था भारी!
Govinda On Abhimanyu Role in Mahabharat: बॉलीवुड स्टार गोविंदा को महाभारत टीवी सीरियल में अभिमन्यु के किरदार के लिए चुना गया था। खुद बीआर चोपड़ा ने जब उन्हें इस बारे में बताया तब गोविंदा ने उस रोल को करने से मना कर दिया था। गोविंदा ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा है, जिसके बाद बीआर चोपड़ा और गोविंदा के बीच काफी देर तक बहस हुई और बीआर चोपड़ा ने गुस्से में आकर गोविंदा को अपने ऑफिस से पागल कह कर बाहर निकाल दिया। कुछ देर बाद बीआर चोपड़ा बुरी तरह से बीमार पड़ गए और उन्हें एंबुलेंस में डालकर अस्पताल ले जाया गया।
गोविंदा ने मुकेश खन्ना के साथ भीष्म इंटरनेशनल नाम के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए बताया कि वह बीआर चोपड़ा के घर पर हमेशा जाया करते थे। उनकी बेटी रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू चोपड़ा गोविंदा को काफी मानती थी। गोविंदा उनके घर में छोटे-मोटे काम भी किया करते थे। लेकिन यह बात बीआर चोपड़ा को नहीं पता थी। एक दिन रेनू चोपड़ा ने उन्हें बुलाया और बताया कि उन्हें बीआर चोपड़ा से मिलना है। जब गोविंदा बीआर चोपड़ा से मिले तो उन्हें बताया गया कि उन्हें महाभारत सीरियल में अभिमन्यु के रोल के लिए सिलेक्ट किया गया है। तब गोविंदा ने बीआर चोपड़ा से मना कर दिया कि वह यह रोल नहीं कर सकते क्योंकि उनकी मां ने उन्हें मना किया है।
ये भी पढ़ें- शरीर पर नहीं गरिमा पर लगती है चोट, अनुभव सिन्हा ने बताया कैसे बनी थप्पड़ की कहानी
गोविंदा की बात सुनकर बी आर चोपड़ा गुस्से से भड़क उठे और उन्होंने पूछा कि तुम्हारी मां क्या है। तो उन्होंने बीआर चोपड़ा को बताया कि वह शारदा फिल्म में काम कर चुकी है। वह आपकी सीनियर हैं लेकिन अब वह साध्वी हैं। वह जो कहती है वही मैं करता हूं और उन्होंने मुझे ऐसा करने से मना किया है। गोविंदा की यह बातें सुनकर बीआर चोपड़ा ने उन्हें पागल कह कर वहां से निकाल दिया। तब गोविंदा ने उनसे ये कहा था कि आप गोविंदा को निकाल रहे अच्छा नहीं कर रहे हैं। बातचीत के दौरान गोविंदा ने बताया कि 15 मिनट के अंदर उनकी तबीयत बिगड़ी और वह अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद लोग मुझे भविष्यवक्ता समझने लगे मेरे पास साधु संतों की तरफ से ऑफर आने लगा। लेकिन तब मैंने उन्हें भी यही कहा कि मेरी मां जो कहेगी वही मैं करूंगा। गोविंदा ने बताया कि तब उनका नाम गोविंदा पड़ गया।