ऑस्कर को बिकेगी कौड़ियों के मोल!
नई दिल्ली : जहां एक तरफ आज अमेरिका के लॉस एंजिलस में ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में इस साल यौन कर्मी की कहानी पर आधारित ‘अनोरा’ नामक फिल्म की धूम रही है, जिसे 5 कैटेगरी में अवॉर्ड मिले। कान फिल्मोत्सव में भी पाल्म डी’ओर पुरस्कार जीत चुकी ‘अनोरा’ ऐसी यौन कर्मी की कहानी को बयान करती है जिसका विवाह एक रूसी कुलीन वर्ग के युवक के साथ होता है। इस फिल्म को मात्र 60 लाख अमेरिकी डॉलर की लागत से बनाया गया है।
खैर यह बात तो हुई अमेरिका के लॉस एंजिलस में ऑस्कर अवॉर्ड समारोह की, लेकिन अब अगर हम आपकों कहें कि, क्या आपको पता है कि ऑस्कर जीतने वाला शख्स अगर ट्रॉफी को वापस बेचना चाहे, तो उसे महज 87 रुपए ही मिलेंगें।
मनोरंजन की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
इस एक बेशकिमती ट्रॉफी को बनाने के लिए करीब 3 महीने का ही समय लगता है। मामले पर Diario AS की रिपोर्ट की माने तो एक ट्रॉफी को बनाने में लगभग 400 डॉलर यानी करीब 3 लाख 28 हजार रुपए से भी ज्यादा का खर्चा होता है। दोस्तों, इस ट्रॉफी को बेचना गैर कानूनी भी है। लेकिन आप फिर भी इसे बेचना चाहते हैं तो अकेडमी खरीद लेती है। तब इसकी कीमत मात्र 87 रुपए ही रह जाती है।
ऑस्कर अवॉर्ड की रात की चमक-दमक के पीछे सबसे आकर्षक और महंगा पहलू इसका ऑस्कर अवॉर्ड है। हर साल, अकादमी अवॉर्ड सेरेमनी के निर्माण की अनुमानित कीमत $57 मिलियन तक पहुंच जाती है, और इसमें 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी ऑस्कर ट्रॉफी ही इस खर्च का मुख्य हिस्सा होती हैं। $400 यानी लगभग ₹34,000 की कीमत वाली ये ट्रॉफी सिर्फ़ एक्टर्स के लिए उपलब्धि के प्रतीक से कहीं ज्यादा हैं। लेकिन जनाब इनके साथ सख्त नियम भी जुड़े हुए हैं।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं एक नियम यह भी कहता है कि, इसके विजेता एक्टर्स अपने ऑस्कर को आसानी से नहीं बेच सकते। अकादमी के नियमों के मुताबिक, इन सभी पुरस्कार श्रेणियों में से किसी भी ऑस्कर विजेता को किसी भी बिक्री या किसी और को सौंपने से पहले अपनी ट्रॉफी को केवल $1 के प्रतीकात्मक शुल्क पर अकादमी को ही वापस लौटाना होगा।
दरअसल ऑस्कर की एकता को जिंदा रखने के इस शर्त का सख्ती से पालन होता है। वहीं अकादमी की वेबसाइट पर इस नियम में साफ तौर पर कहा गया है कि, ‘पुरस्कार विजेता ऑस्कर प्रतिमा को बेचेंगे या उसका किसी प्रकार से निपटान नहीं करेंगे, न ही इसे $1. 00 की राशि के लिए अकादमी को बेचने की पेशकश किए बिना इसे कानून के संचालन द्वारा बेचने या निपटाने की अनुमति देंगे।
जानकारी दें कि, ऑस्कर की ट्रॉफी कांस्य धातू की बनी होती है। इसकी ऊपरी परत 24 कैरेट सोने से चढ़ी होती है। इसलिए इसे ‘गोल्डन लेडी’ भी कहते हैं। इस ट्रॉफी की लंबाई 13.5 इंच होती है। वहीं, इसका वज़न 8.5 पाउंड यानी 3.85 किलोग्राम के करीब होता है।