जानें कब और कहां ओटीटी पर रिलीज होगी अनुजा (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और ऑस्कर विनर फिल्ममेकर गुनीत मोंगा इन दिनों अपनी शॉट फिल्म ‘अनुजा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेट हुई है। ऐसे में अब फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, अगर आपने अनुजा अब नहीं देखी है, तो आप इस फिल्म को घर बैठे लुत्फ उठा सकते हैं। क्योंकि यह जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। आइए जानते हैं कब और कहां रिलीज होगी फिल्म…
बुधवारा को नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर अनुजा की एक क्लिप शेयर की है। जिसमें दो बहनों की कहानी दिखाई गई है। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने रिलीज डेट का खुलासा किया है। जिसके बाद से फैंस बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।
इस दिन दस्तक देगी फिल्म
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया कि ‘अनुजा सिस्टरहुड और उम्मीद की कहानी है। एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेटेड लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म 5 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रही है।’ फिल्म की रिलीज डेट सामने आते ही एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘अनुजा का कब से इंतजार था।’ इसके अलावा दूसरे ने लिखा कि ‘इस फिल्म को जरुर देखेंगे।’
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिल्म की कहानी
आपको बता दें, फिल्म अनुजा की कहानी एक दिल्ली में रहने वाली 9 साल की लड़की की है। जिसे अपनी बहन की पढ़ाई या फैक्ट्री में काम करने के बीच किसी एक को चुनना होता है। तब वह एक फैसला करती है और उसका एक फैसला सबकुछ बदलकर रख देता है। फिल्म में सजदा पठान और अनन्या शानबाग ने दो बहनों ने भूमिका निभाई है।
इसके अलावा फिल्म अनुजा को प्रियंका चोपड़ा के पर्पल पेबल पिक्चर्स, मिडी कलिंग और गुनीत मोंगा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। साथ ही अनुजा के ऑस्कर में नॉमिनेट होने से प्रियंका और गुनीत दोनों ही बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। हालांकि, अनुज के फैंस के लिए इसका इंतजार खत्म हो गया है और अब ये इंताजार मात्र 5 दिन बाद खत्म होने जा रहा है।