गर्ल्स विल बी गर्ल्स (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बीते दिन यानी 22 फरवरी को इंडिपेंडेंट स्पिरिट अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन कैलीफोर्निया में हुआ। यह अवॉर्ड दुनिया के सबसे मशहूर अवॉर्ड्स में से एक है। वहीं इस बार अवॉर्ड समारोह में भारतीय फिल्मों का भी डंका बजा है। जिसमें शुचि तलाती के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ का जलवा देखने को मिला है और इस फिल्म ने जॉन कैसविट्स अवार्ड जीत कर इतिहास रच दिया है। यह अवॉर्ड पाने वाली भारत की पहली फिल्म बन गई है।
दरअसल, इंडेपेंडेंट अवॉर्ड्स 2025 में ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ की 10 लाख डॉलर रुपये से कम बजट में बनी बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी में चार फिल्मों से टक्कर हुई थी। लेकिन इस फिल्म ने बिग ब्वॉयज, घोस्टलाइट, जैजी और द पीपल्स जोकर को हराकार ये जीत हासिल की है।
ये अवॉर्ड पाने वाली भारत की बनी पहली फिल्म
हालांकि, ऋचा चड्ढा और अली फजल के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स को सिर्फ बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड नहीं मिला, बल्कि बेस्ट सपोर्टिंग परफॉर्मेंस के लिए नॉमिनेशन भी मिला था और उसके लिए कानी कुसृति को नॉमिनेट किया गया था, लेकिन वह अवॉर्ड नहीं जीत पाईं।
पायल कपाड़िया की बेहतरीन फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को कान्स में सफलता मिलने के बाद दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेट किया गया। लेकिन गोल्डन ग्लोब और बाफ्ता अवॉर्ड्स में हार मिलने के बाद उम्मीद थी कि इंडेपेंडेंट अवॉर्ड्स में उन्हें सफलता मिलेगी, लेकिन बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में यह फिल्म, फ्लो से हार गई।
अवॉर्ड जीतने पर कपल ने जाहिर की खुशी
वहीं अवॉर्ड जीतने के बाद अली फजल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘यह जीत हमारे और भारतीय सिनेमा के लिए बहुत अहम है। स्वतंत्र सिनेमा का असली सार यह है कि आप बिना किसी डर के सच्चाई को पेश करें, चाहे वह कितनी भी कठिन क्यों न हो। ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ ठीक यही करती है। यह सीमाओं को तोड़ने और इतिहास बनाने की कोशिश है और मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर फख्र महसूस कर रहा हूं।’
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ के अवार्ड जीतने पर ऋचा चड्ढा ने कहा कि ‘यह जीत किसी सपने के सच होने जैसी है। मैं फख्र महसूस कर रही हूं कि हमने ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ जैसी फिल्म बनाई। यह सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि पूरी टीम की जीत है, जिन्होंने इस कहानी पर भरोसा किया।’