जेनेलिया देशमुख (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की चहेती अदाकारा जेनेलिया देशमुख एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। लंबे वक्त से फिल्मों से दूरी बनाने के बाद अब वह आमिर खान के साथ अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को लेकर जेनेलिया जबरदस्त चर्चा में हैं और हाल ही में उन्होंने इस खास प्रोजेक्ट को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
दरअसल, मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में जेनेलिया ने बताया कि आमिर खान जैसे परफेक्शनिस्ट के साथ काम करना उनके लिए बेहद खास अनुभव है, लेकिन इस सफर तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं रहा। उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्हें तीन बार ऑडिशन देना पड़ा, जिसके बाद उनका नाम फाइनल किया गया।
आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी जेनेलिया देशमुख
जेनेलिया कहती हैं, “‘सितारे जमीन पर’ मेरे लिए एक बेहद इमोशनल और खास फिल्म है। पहली बार आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है। लेकिन यह रोल मुझे आसानी से नहीं मिला, मुझे तीन बार स्क्रीन टेस्ट से गुजरना पड़ा। हर बार अलग एनर्जी और तैयारी के साथ मैंने खुद को साबित किया।”
इसके साथ ही जेनेलिया ने इंडस्ट्री में शादीशुदा एक्ट्रेसेस को लेकर बनी धारणा पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “हमारे फिल्मी जगत में आज भी यह सोच हावी है कि शादीशुदा एक्ट्रेस को लीड रोल देना रिस्की है, जबकि हकीकत यह है कि एक्ट्रेस की प्रतिभा और किरदार में उनकी फिटिंग ज्यादा मायने रखती है, न कि उनकी वैवाहिक स्थिति।”
ये भी पढ़ें- देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिखाई नन्हे राजकुमार की पहली झलक, सोशल मीडिया पर फैंस ने लुटाया प्यार
जेनेलिया मानती हैं कि मानसिकता में बदलाव की जरूरत है ताकि शादीशुदा एक्ट्रेसेस को भी वैसे ही मौके मिलें जैसे कम उम्र की कलाकारों को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई एक्ट्रेस किसी किरदार में फिट बैठती है, तो उसे उसका पूरा हक मिलना चाहिए।
इस दिन रिलीज होगी ‘सितारे जमीन पर’
आपको बता दें कि ‘सितारे जमीन पर’ इस महीने की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए एकदम तैयार है। इससे पहले अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ को जोरदार ओपनिंग मिली थी, लेकिन अब फैंस आमिर और जेनेलिया की इस जोड़ी को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।