गौहर खान और जैद दरबार (फोटो- सोर्स,सोशल मीडिया)
Gauahar Khan Husband Zaid Darbar Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस गौहर खान ने अपनी दमदार एक्टिंग और जबरदस्त डांस मूव्स से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है। फिल्मों और टीवी शोज़ दोनों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाली गौहर अब दो प्यारे बच्चों की मां हैं और वह परिवार व करियर दोनों को शानदार तरीके से संभाल रही हैं।
हाल ही में गौहर को ‘बिग बॉस 19’ में अपने देवर को सपोर्ट करते देखा गया था। वहीं अब उन्होंने अपने पति जैद दरबार के जन्मदिन पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया। गौहर ने सोशल मीडिया पर बीच किनारे की रोमांटिक फोटोज़ पोस्ट करते हुए जैद के लिए अपना प्यार जाहिर किया।
उन्होंने कैप्शन में लिखा- “मेरे अस्त-व्यस्त वर्कलाइफ में सुकून लाने के लिए, हमारे दो प्यारे बच्चों के लिए, मेरे परिवार को अपना परिवार मानने के लिए और सबसे अच्छे पिता बनने के लिए शुक्रिया।” पोस्ट में दोनों बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आए। फोटो में गौहर और जैद हाथों में हाथ डाले समंदर किनारे टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों की कैमिस्ट्री देखकर फैंस ने कमेंट सेक्शन में ढेर सारा प्यार बरसाया।
गौहर खान और जैद दरबार की शादी 25 दिसंबर 2020 को हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी और अब वे दो बच्चों के माता-पिता हैं। हालांकि, उनकी उम्र के अंतर को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था, क्योंकि गौहर अपने पति जैद से 12 साल बड़ी हैं। लेकिन दोनों ने अपनी समझदारी और प्यार से इस रिश्ते को बखूबी निभाया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो गौहर खान आखिरी बार ‘फौजी-2’ वेब सीरीज में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ विक्की जैन और संदीप सिंह ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। इससे पहले वे ‘रॉकेट सिंह’, ‘इशकजादे’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘बेगम जान’, ‘14 फेरे’ और ‘तांडव’ जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- सारा अली खान ने रुद्रनाथ धाम में किए दर्शन, लोक संस्कृति और स्थानीय खाने को बढ़ावा दिया
गौहर न सिर्फ फिल्मों में बल्कि टीवी पर भी अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। वह कई रियलिटी शोज में हिस्सा ले चुकी हैं और कुछ को होस्ट भी कर चुकी हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनके ससुर और मशहूर म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे गौहर की फिल्में नहीं देखते, क्योंकि उनके परिवार में महिलाएं घर और बच्चों की जिम्मेदारी संभालती हैं। हालांकि गौहर ने अपनी मेहनत से साबित किया कि वह एक परफेक्ट एक्ट्रेस, मां और पत्नी हैं।
(एजेंसी इनुपट के साथ)