रामचरण की फिल्म गेम चेंजर रिलीज होते ही हुई पायरेसी का शिकार
मुंबई: रामचरण की फिल्म गेम चेंजर को बेहतरीन ओपनिंग नहीं मिल पाई है। 10 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीद थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बेड़ा गर्क करने का प्लान लगता है पहले से ही बना लिया गया था। फिल्म रिलीज होने से पहले ही इसको लेकर जमकर नेगेटिव रिव्यू फैलाया गया। अब फिल्म के रिलीज होने के कुछ घंटे के भीतर ही यह पायरेसी का शिकार हो गई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है, फिल्म देखकर बाहर निकल रहे दर्शकों ने फिल्म को अच्छा बताया है। हालांकि फिल्म बड़े बजट की फिल्म है ऐसे में यह बजट को वसूल पाने में कामयाब होती है या नहीं यह आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित तौर पर इंटरनेट के डिफरेंट प्लेटफार्म पर इस फिल्म की पायरेटेड कॉपी सामने आ गई है। Tamilrockers, Movierulz और Filmyzilla नाम की वेबसाइट पर इस फिल्म का पायरेटेड वर्जन धड़ल्ले से उपलब्ध कराया जा रहा है। इंटरनेट पर गेम चेंजर मूवी डाउनलोड और गेम चेंजर फ्री एचडी डाउनलोड, Game Changer Free HD Download तेजी से ट्रेंड हो रहा है। लोग न सिर्फ इस सर्च कर रहे हैं बल्कि जिन्हें पायरेटेड कॉपी मिल रही है वह उसे डाउनलोड भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- 4 घंटे तक बेहोश थी सबको लगा मैं मर गई, अमीषा पटेल ने बताया गदर 2…
एस शंकर के निर्देशन में बनी गेम चेंजर फिल्म की अगर बात करें तो इस फिल्म में रामचरण ट्रिपल रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म पोलिटिकल ड्रामा फिल्म है और उन्होंने जबरदस्त भूमिका निभाई है। कहा जा रहा है कि सिनेमा देखकर बाहर निकल रहे दर्शकों ने रामचरण के एक्टिंग की तारीफ की है। लेकिन वह यह कहते हुए नजर आए हैं कि एस शंकर ने पुरानी कहानी को नए अंदाज में परोसने की कोशिश की है। फिल्म के बारे में भले ही नेगेटिव रिव्यू फैलाया गया। लेकिन फिल्म की कहानी ठीक-ठाक है और फिल्म को एक बार देखने लायक जरूर बताया जा रहा है।