भूल चूक माफ और केसरी वीर का कलेक्शन
मुंबई: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ 23 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। इसी के साथ और तीन अलग-अलग जॉनर की फिल्में रिलीज हुई थी। केसरी वीर में सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय जैसे सितारे हैं। वहीं, कपकपी में तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े जैसे सितारें थे। ऐसे में अब देखना होगा कि फर्स्ट डे कलेक्शन में किस फिल्म ने कितने की कमाई की है।
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ एक हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म है, जिसे करण शर्मा ने निर्देशित किया है। इस फिल्म को लेकर थिएटर बनाम ओटीटी विवाद की वजह से थोड़ी आशंका थी, लेकिन शानदार स्क्रिप्ट और दमदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफलता पाई। फिल्म ने पहले ही दिन 7.20 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए न केवल शानदार ओपनिंग दर्ज की, बल्कि इस साल की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।
केसरी वीर, जो ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित है, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई। 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 25 लाख रुपये की कमाई की। फिल्म में सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय जैसे सितारे हैं, लेकिन कमजोर कहानी और निर्देशन के कारण फिल्म दर्शकों को लुभा नहीं पाई।
कपकपी, जो हॉरर कॉमेडी है, तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की जोड़ी के साथ रिलीज हुई। फिल्म का निर्देशन संगीत सिवान ने किया है। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर सकी, लेकिन फिर भी केसरी वीर से बेहतर रही। पहले दिन इसका कलेक्शन 26 लाख रुपये रहा। पुणे हाईवे में अमित साध मुख्य भूमिका में हैं। पुणे हाईवे का कलेक्शन डेटा अभी सामने नहीं आया है। फिल्म की मार्केटिंग कमजोर रही, जिस कारण इसका थिएटर फुटफॉल कम नजर आया।
ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट के कांस लुक ने बढ़ाया लव एंड वॉर का क्रेज
कुल मिलाकर, इस हफ्ते की रिलीज में सिर्फ भूल चूक माफ ने ही बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। बाकी फिल्मों को या तो वर्ड-ऑफ-माउथ का इंतजार है या फिर ओटीटी की राह पकड़नी होगी। राजकुमार राव एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि दमदार कहानी और अभिनय स्टार पावर से कहीं ज्यादा मायने रखते हैं।