मुंबई: प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन में नजर आए फैसल मलिक को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला। तो वही ‘द रेलवे मैन’ ने अपने खाते में तीन फिल्मफेयर अवार्ड अलग-अलग कैटेगरी में जीते हैं। हालांकि संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ ने भी चार अवार्ड जीतने में कामयाबी हासिल की। ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए जारी किए गए फिल्मफेयर अवॉर्ड की लिस्ट में ए आर रहमान का नाम शुमार है।
रवि किशन की वेब सीरीज मामला लीगल है भी पीछे नहीं रही, इसमें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी ड्रामा फीमेल निधि बिष्ट को मिला। अमर सिंह चमकीला के लिए ए आर रहमान को बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक वेब ओरिजिनल फिल्म के लिए अवार्ड दिया गया। अमर सिंह चमकीला कि अगर बात करें तो इसे 7 अलग-अलग कैटेगरी के अवार्ड मिले हैं। इनमें बेस्ट म्यूजिक डिजाइन, बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट सिनेमा फोटोग्राफी, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट डायलॉग जैसी कैटेगरी शामिल हैं। हीरामंडी वेब सीरीज को बेस्ट ओरिजिनल साउंडट्रेक, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन और बेस्ट सिनेमैटोग्राफर की कैटेगरी में अवार्ड मिला है।
ये भी पढ़ें- एक्स्ट्रा पैसा कमाने के लिए आयोजक की वजह से अंतिम संस्कार में पहुंच गए थे चंकी पांडे
यहां देखिए फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स की पूरी लिस्ट
1. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज, कॉमेडी, मेल- फैसल मलिक (पंचायत 3)
2. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, कॉमेडी, ड्रामा, फीमेल- निधि बिष्ट (मामला लीगल है)
3. बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी, सीरीज- बिस्वपति सरकार (काला पानी)
4. बेस्ट कॉमेडी सीरीज- मामला लीगल है
5. बेस्ट नॉन फिक्शन ओरिजनल सीरीज- द हंट फॉर वीरप्पन
6. बेस्ट डायलॉग- सीरीज- सुमित अरोड़ा (गंस एंड गुलाब्स)
7. बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले- सीरीज- राज राज निदिमोरु, कृष्णा डीके और सुमन कुमार (गंस एंड गुलाब्स)
8. बेस्ट अडैप्टेड स्कीनप्ले- सीरीज- किरण यज्ञोपवित, केदार पाटणकर और करण व्यास (स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी)
9. बेस्ट सिनेमैटोग्राफर- सीरीज- सुदीप चटर्जी (ISC), महेश लिमये (ISC), ह्यूनस्टांग मोहपात्रा और रागुल हेरियन धारुमन (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
10. बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- सीरीज- सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रॉय (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
11. बेस्ट एडिटिंग- सीरीज- यश जयदेव रामचंदानी (द रेलवे मैन)
12. बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- सीरीज- रिम्पल, हरप्रीत नरूला और चंद्रकांत सोनावणे (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
13. बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- सीरीज- सैम स्लेटर (द रेलवे मैन)
14. बेस्ट ओरिजनल साउंडट्रैक- सीरीज- संजय लीला भंसाली, राजा हसन और शर्मिष्ठा चटर्जी (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
15. बेस्ट VFX- सीरीज- फिल्मगेट एबी और हाइव स्टूडियोज (द रेलवे मेन)
16. बेस्ट साउंड डिजाइन- सीरीज- संजय मौर्या और ऑलविन रेगो (काला पानी)
17. बेस्ट डायलॉग- वेब ओरिजनल फिल्म- इम्तियाज अली और साजिद अली (अमर सिंह चमकीला)
18. बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले- वेब ओरिजनल फिल्म- इम्तियाज अली और साजिद अली (अमर सिंह चमकीला)
19. बेस्ट सिनेमैटोग्राफर- वेब ओरिजनल फिल्म- सिल्वेस्टर फोंसेका (अमर सिंह चमकीला)
20. बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- वेब ओरिजनल फिल्म- सुजैन कैपलान मेरवानजी (द आर्चीज)
21. बेस्ट एडिटिंग- वेब ओरिजनल फिल्म- आरती बजाज (अमर सिंह चमकीला)
22. बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- वेब ओरिजनल फिल्म- एआर रहमान (अमर सिंह चमकीला)
23. बेस्ट म्यूजिक डिजाइन- वेब ओरिजनल फिल्म- धीमान कर्मकार (अमर सिंह चमकीला)
24. बेस्ट स्टोरी- वेब ओरिजनल फिल्म- जोया अख्तर, अर्जुन वरेन सिंह और रीमा कागती (खो गए हम कहां)