आलिया भट्ट, मोहित सूरी, राजकुमार राव (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Mohit Suri Congratulates Rajkumar Rao And Alia Bhatt: शनिवार की रात बॉलीवुड फैंस के लिए यादगार साबित हुई क्योंकि 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में कई बड़े स्टार्स को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड नाइट में काजोल, रवि किशन, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, जीनत अमान, आलिया भट्ट और जया बच्चन सहित कई सितारों को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड से नवाजा गया।
दरअसस, इस समारोह में खास खुशी का पल रहा जब राजकुमार राव को फिल्म ‘श्रीकांत’ के लिए क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। इस मौके पर डायरेक्टर मोहित सूरी ने सोशल मीडिया पर राजकुमार और तुषार हीरानंदानी की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए बधाई दी। मोहित ने लिखा, “फिल्म ‘श्रीकांत’ के लिए दोबारा फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलने के लिए बधाई। ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि इस फिल्म से मैंने बहुत कुछ सीखा है।”
‘श्रीकांत’ में राजकुमार राव ने श्रीकांत बोल्ला का किरदार निभाया था, जो जन्म से ही अंधे हैं। इसके बावजूद उन्होंने पढ़ाई पूरी की और अमेरिका की प्रसिद्ध MIT से शिक्षा प्राप्त करके भारत में बोलैंट इंडस्ट्रीज की नींव रखी। कम उम्र में ही उन्होंने अपना व्यवसाय स्थापित किया, और फिल्म में उनके संघर्ष और सफलता की कहानी को खूबसूरती से दिखाया गया।
वहीं, आलिया भट्ट को फिल्म ‘जिगरा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए आलिया ने पोस्ट लिखा कि “यह तस्वीर हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रहेगी। न सिर्फ उस कहानी के लिए जो हमने पर्दे पर जीवित की, बल्कि उन अद्भुत लोगों के लिए भी जिन्होंने इसे संभव बनाया। फिल्मफेयर के इस सम्मान के लिए मैं आभारी हूं।”
ये भी पढ़ें- सूफी धुन ने A.R. रहमान को बनाया OSCAR विनर, बताया कैसे ख्वाजा मेरे ख्वाजा ने खोला हॉलीवुड का दरवाजा
आपको बता दें, ‘जिगरा’ में आलिया भट्ट ने अपनी बड़ी बहन का किरदार निभाया, जो अपने भाई को मौत की सजा से बचाने के लिए विदेश जाती हैं। हालांकि फिल्म की कहानी दमदार थी, लेकिन सिनेमाघरों में इसे पर्याप्त रिस्पॉन्स नहीं मिला। वर्क फ्रंट पर आलिया अब संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आने वाली हैं। वहीं राजकुमार राव अपनी आगामी फिल्मों में लगातार अभिनय के नए आयाम छूते रहेंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)