70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Filmfare Awards 2025: गुजरात के अहमदाबाद में 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। इस बार का रेड कार्पेट बॉलीवुड सितारों की रौनक से जगमगा रहा है और माहौल ग्लैमरस अंदाज से भरपूर है। इस साल का इवेंट गुजरात टूरिज्म के सहयोग से आयोजित किया गया है, जो बॉलीवुड की चमक को देशभर तक पहुंचा रहा है।
दरअसल, इस साल की सबसे बड़ी चर्चा शाहरुख खान की होस्टिंग को लेकर है। 17 साल बाद फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की होस्टिंग संभालते हुए शाहरुख ने रेड कार्पेट पर अपने सिग्नेचर पोज से सभी का ध्यान भी खींचा। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं और फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा था।
वहीं, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में अभिनेत्री कृति सेनन भी रेड कार्पेट पर पहुंची। उनका स्टाइलिश लुक और खूबसूरती ने इस इवेंट में चार चांद लगा दिए। इवेंट के दौरान अनन्या पांडे ने अपने डांस से महफिल लूट ली। उन्होंने फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गाने मन मोहिनी पर शानदार परफॉर्मेंस दी। उनकी एनर्जी और ग्रेस ने स्टेज पर मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया और सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अगर फिल्मों की बात करें तो इस बार ‘किल’ ने 3 अवॉर्ड और ‘लापता लेडीज’ ने 2 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें- Filmfare Awards: रेड कार्पेट पर पहुंचे शाहरुख खान, अनन्या पांडे ने स्टेज पर दी जबरदस्त परफॉर्मेंस
इसके अलावा इवेंट के दौरान फिल्ममेकर करण जौहर और शाहरुख खान स्टेज पर इवेंट की होस्टिंग करते नजर आए। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस उनके शानदार अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। शूजित सरकार भी इस इवेंट में पहुंचे, जहां वे अपने नॉमिनेशन की उम्मीद लगाए हुए थे। नितांशी गोयल येलो कलर की ड्रेस में रेड कार्पेट पर पहुंचीं और उनका लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फिलहाल शाहरुख, करण, अनन्या और कृति सेनन ने अपनी परफॉर्मेंस से 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 और रेड कार्पेट की रौनक को यादगार बना दिया।