छावा से चमक 2 तक अप्रैल में ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज
New OTT Release In April: अप्रैल के महीने में सिनेमाघरों में 8 से अधिक फिल्में दस्तक देने वाली हैं। वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म भी पीछे नहीं है, यहां भी आधा दर्जन से अधिक फ़िल्में और सीरीज अप्रैल के महीने में रिलीज होगी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि गर्मी की छुट्टी आने वाली है और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों की बारिश हो रही है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म और सीरीज की शुरुआत अप्रैल के महीने में 4 तारीख से होगी। इसी दिन अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तीन बड़े प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं। टेस्ट फिल्म 4 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आर माधवन, सिद्धार्थ और नयनतारा अहम भूमिका में होंगे। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। 4 अप्रैल को ही ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर चमक सीजन 2 वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। मनोज पाहवा, गिप्पी ग्रेवाल और मोहित मलिक स्टारर इस सीरीज का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे थे। वहीं 4 अप्रैल को ही सोनी लिव पर अदृश्यम 2 नाम की एक और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है इसमें एजाज खान और श्रेया झा ने अहम भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की आंख पर पट्टी देख चिंतित हुए फैंस, एक्टर बोले- अभी बहुत स्ट्रांग हूं मैं
4 अप्रैल के बाद 11 अप्रैल को भी अलग-अलग प्लेटफार्म पर तीन फिल्में रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स पर विकी कौशल की फिल्म छावा 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर छोरी फिल्म का दूसरा पार्ट (छोरी 2) 11 अप्रैल को रिलीज होगा। नुसरत भरूचा की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वही जियो हॉटस्टार पर 11 अप्रैल को द लीजेंड ऑफ हनुमान का छठा सीजन रिलीज होगा।
ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 18 अप्रैल को अनुष्का शेट्टी की फिल्म घाटी रिलीज होने वाली है। इसके अलावा 25 अप्रैल को सैफ अली खान की ज्वेल थीफ नाम की पिक्चर रिलीज होगी इसमें सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत अहम भूमिका में नजर आएंगे। सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद यह उनकी पहली फिल्म होगी। अप्रैल के महीने में ही जियो हॉटस्टार पर मेरे हस्बैंड की बीवी भी रिलीज होने वाली है, लेकिन इसके डेट के बारे में जानकारी नहीं मिली है। सुपर बॉय ऑफ मालेगांव प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी लेकिन इसके रिलीजिंग डेट का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है।