फाइटर के 2 साल पूरे (फोटो- सोशल मीडिया)
Rishabh Sahani Fighter: सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म फाइटर को रिलीज़ हुए दो साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके को अभिनेता ऋषभ साहनी ने किसी बड़ी पार्टी या शोर-शराबे के साथ नहीं, बल्कि दिल से निकली भावनाओं के जरिए याद किया। सोशल मीडिया पर शेयर की गई उनकी पोस्ट इन दिनों काफी चर्चा में है, जिसमें उन्होंने अपने सफर, संघर्ष और उस भरोसे का जिक्र किया जिसने उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी।
ऋषभ साहनी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि फाइटर उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक जादुई सफर रही है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने गुरु और फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को दिया। ऋषभ ने भारतीय गुरु-शिष्य परंपरा का जिक्र करते हुए कहा कि उनके लिए गुरु का स्थान भगवान से भी ऊपर होता है और सिद्धार्थ आनंद उनके लिए वही मार्गदर्शक बने, जिन्होंने उन पर भरोसा किया।
ऋषभ ने बताया कि जिस ऑडिशन कॉल को वह एक सामान्य मौका समझकर गए थे, वही उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट बन गया। ऑडिशन के बाद सिद्धार्थ आनंद के साथ हुई लंबी बातचीत ने न सिर्फ उन्हें फाइटर में विलेन का अहम रोल दिलाया, बल्कि उनके करियर को भी नई पहचान दी। इस किरदार के जरिए ऋषभ को इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान मिली।
अपने अनुभव साझा करते हुए ऋषभ ने कहा कि फाइटर के सेट पर उन्होंने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि फिल्ममेकिंग को बेहद करीब से समझा। लीडरशिप, दबाव में शांत रहना और बड़े पैमाने पर काम करने का अनुभव उनके लिए किसी ट्रेनिंग से कम नहीं था। उन्होंने यह भी बताया कि ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार के साथ काम करने से उन्हें असली स्टारडम और प्रोफेशनलिज़्म को समझने का मौका मिला।
ऋषभ साहनी ने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का भी आभार जताया, जिनके शुरुआती भरोसे ने उन्हें खुद पर विश्वास करना सिखाया। उन्होंने अपनी पोस्ट को खास तौर पर उन आउटसाइडर्स और सपने देखने वालों को समर्पित किया, जो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने का सपना देखते हैं। फाइटर के दो साल पूरे होने पर ऋषभ साहनी की यह भावुक पोस्ट सिर्फ जश्न नहीं, बल्कि संघर्ष, आभार और विश्वास की एक सच्ची कहानी बनकर सामने आई है।