फैसल शेख और जन्नत जुबैर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी की जाने-माने एक्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैसल शेख जिन्हें मिस्टर फैजू के नाम से भी जाना जाता है, वह इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में दिखाई दे रहे हैं। लेकिन एक्टर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में छाए रहते हैं। काफी लंबे वक्त से अफवाहें हैं कि फैसल टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस पर कभी खुलकर बात नहीं की है।
ऐसे में अब हाल ही में फराह खान ने अपने शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के दौरान दोनों के रिलेशन को लेकर टांग खींचती नजर आईं और एक हिंट के बाद ऐसा लग रहा है कि फराह खान ने इनकी डेटिंग की खबरों की पुष्टि भी की है। बता दें, जन्नत उनसे सात साल छोटी हैं और दोनों को अक्सर कई बार साथ में देखा गया है, लेकिन दोनों में से किसी ने भी सार्वजनिक रूप से कभी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की।
Faisu ke naam ke saath Jannat ka naam to aata hi rehta hai 🤧🤧🤌🤌#FaisalShaikh #JannatZubair#CelebrityMasterChef pic.twitter.com/YS3hgFW8G9
— ♡ 🇵🇸 ♡ (@luvkapilsharma) February 27, 2025
हाल ही के एक एपिसोड में फैसल शेख पार्टनर चैलेंज में दीपिका कक्कड़ के साथ टीम में थे। इस दौरान दोनों एक हेल्दी डिश बनाते हैं। फैसल इस डिश को बिना डेट्स का इस्तेमाल किए तैयार करते हैं जिसके बाद विकास खन्ना उनसे पूछते हैं, ‘डेट्स कहां हैं?’
इस पर फराह मजाक में कहती दिखाई देती हैं कि, ‘इसके पास डेट्स नहीं है।’ पीछे से शेफ रणवीर बरार कहते हैं कि, ‘फैजू, इतने बिजी हैं कि उनके पास डेट के लिए टाइम नहीं है।’ फिर फराह, फैसल की बनाई डिश की तारीफ करते हुए कहती हैं कि वो मजाक कर रही थीं। अब मम्मियां तुमसे पूछने लगेंगी कि और क्या अच्छा बना लेते हो?
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फैजू कहते हैं कि, ‘हां, इस शो के बाद पक्का मेरी शादी हो जाएगी।’ इस पर फराह जवाब देती हैं कि ‘ये शो के बाद मैं तो कराकर रहूंगी तेरी शादी, जन्नत की सैर तो कराऊंगी तुझे मैं।’ फराह के मुंह से जन्नत का नाम सुनते ही फैजू ब्लश करने लगते हैं। वहीं पास खड़ी दीपिका भी अपना गला ऐसे खखारने लगती हैं, मानों उनको भी सब पता है।
आपको बता दें, मिस्टर फैजू और जन्नत जुबैर ने कई प्रोजेक्ट्स में एक साथ काम किया है। वो सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के साथ कई सारे फोटोज शेयर करते हैं जिससे फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि ये एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।