आईज ऑफ वकांडा रिलीज डेट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Eyes Of Wakanda Trailer: मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में वकांडा का नाम आते ही तकनीक, शक्ति और विरासत की झलक मिलती है। अब इसी अद्भुत कड़ी के सवालों का जवाब देने के लिए मार्वल एनिमेशन एक नई सीरीज लेकर आ रही है, जो सिर्फ 4 एपिसोड में वकांडा की सबसे बड़ी ताकत वाइब्रेनियम का खुलासा करती नजर आएगी। ऐसे में चलिए जानते हैं इसके बारे में…
दरअसल, चार एपिसोड वाली इस सीरीज में वकांडा की ताकत का स्रोत वाइब्रेनियम और उससे जुड़ी रहस्यमयी कहानियों के राज से पर्दा उठाया जाएगा। इसमें हटुत जेराजे नामक वकांडियन सीक्रेट वॉरियर्स टीम की कहानी दिखाई गई है, जिन्हें देश की सीमाओं से बाहर जाकर दुनिया भर में फैले वाइब्रेनियम की रक्षा करनी होती है।
हालांकि, ब्लैक पैंथर यूनिवर्स पर बेस्ड इस सीरीज एनिमेटेड सीरीज का नाम ‘आईज ऑफ वकांडा’ है। जिसका हाल ही में ट्रेलर सामने आया है। वहीं ट्रेलर की कहानी हटुत जेराजे के इर्द-गिर्द घूमती है और वकांडा योद्धाओं की एक सीक्रेट टीम होती है और वो वाइब्रेनियम को फिर से पाना चाहते हैं और इस दुर्लभ धातु को उन लोगों से बचाना चाहती है जो इसका शोषण करने की मंशा रखते हैं।
हर एपिसोड एक नई लोकेशन और टाइमलाइन में सेट होगा, जहां MCU की अनदेखी कहानियों को उजागर किया जाएगा। इसमें आवाज दी है विनी हार्लो, क्रेस विलियम्स, पेट्रीसिया बेल्चर, लिन व्हिटफील्ड, गैरी एंथनी विलियम्स और अन्य कलाकारों ने।
आपको बता दें, मार्वल स्टूडियो की इस सीरीज के हर एपिसोड में एक नई लोकेशन और टाइमलाइन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें वो खुलासे होंगे, जो किसी ने अभी तक नहीं देंखे होगें। सिर्फ इतना ही नहीं, इस सीरीज में कई अनदेखी कहानियों को भी उजागर किया जाएगा। इन सबके बीच अगर इस सीरीज के स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें विनी हार्लो, क्रेस विलियम्स, पेट्रीसिया बेल्चर, लिन व्हिटफील्ड, गैरी एंथनी विलियम्स और अन्य कलाकारों ने अपनी आवाज दी है।
ये भी पढ़ें- ‘मॉडर्न महारानी’ बन जाह्नवी कपूर ने बिखेरा जलवा, इंटरनेट पर छाई ग्लैमरस तस्वीरें
साथ ही इस सीरीज को डायरेक्ट टॉड हैरिस ने किया है, जो पहले ‘ब्लैक पैंथर’ और ‘वकांडा फॉरएवर’ में बतौर स्टोरीबोर्ड आर्टिस्ट काम कर चुके हैं। इसके निर्माता हैं ब्लैक पैंथर के डायरेक्टर रयान कूगलर, जो अपने प्रॉक्सिमिटी प्रोडक्शन बैनर के तहत इसे डिज्नी के साथ ला रहे हैं। मालूम हो, साल 2022 में आई ‘वकांडा फॉरएवर’ के बाद यह पहला ब्लैक पैंथर फ्रेंचाइज प्रोजेक्ट है और यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर 1 अगस्त को स्ट्रीम होगी।