इमरान हाशमी की फिल्म का कलेक्शन
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की नई फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पहली बार इमरान ने एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया है, लेकिन दर्शकों को लुभाने में फिल्म नाकाम रही है। वीकेंड के दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में कोई खास उछाल देखने को नहीं मिला।
‘ग्राउंड जीरो’ ने अपने दूसरे दिन सिर्फ 1.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जबकि पहले दिन फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन मात्र 2.48 करोड़ रुपये तक पहुंचा है। वीकेंड के बावजूद दर्शकों की कम रुचि फिल्म के भविष्य के लिए चिंता का विषय बन गई है। फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। मौजूदा कमाई के आंकड़े देखकर ऐसा लग रहा है कि ‘ग्राउंड जीरो’ के लिए अपने बजट की भरपाई करना बेहद मुश्किल होगा। आने वाले दिनों में यदि स्थिति नहीं सुधरी तो फिल्म को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
‘ग्राउंड जीरो’ के सामने इस समय कड़ी टक्कर है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ पहले से ही सिनेमाघरों में धूम मचा रही है और दर्शक उसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा ‘जाट’ जैसी फिल्में भी अभी थिएटर में मौजूद हैं, जिससे ‘ग्राउंड जीरो’ की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। फिल्म की कहानी 2001 में हुए भारतीय संसद हमले के बाद की घटनाओं पर आधारित है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इमरान हाशमी ने फिल्म में बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का किरदार निभाया है। उनके साथ साई तम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, रॉकी रैना और गुनीत सिंह जैसे कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया है। हालांकि फिल्म का विषय गंभीर और कहानी दमदार है, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और धीमी गति की वजह से ‘ग्राउंड जीरो’ दर्शकों से कनेक्ट नहीं कर पा रही है। अब देखना यह होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में कोई चमत्कार कर पाती है या नहीं।