एल्विश यादव को सुप्रीम कोर्ट से राहत
Elvish Yadav Snake Venom Case: लोकप्रिय यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। नोएडा में एक कथित रेव पार्टी में सांप के जहर के अवैध इस्तेमाल के मामले में उन पर दर्ज आपराधिक मुकदमे की ट्रायल कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
यह मामला नवंबर 2024 का है, जब नोएडा पुलिस ने एक रेव पार्टी में सांप के जहर के अवैध इस्तेमाल की शिकायत पर एल्विश यादव समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। अब इस मामले में उन्हें सुप्रिक कोर्ट की ओर से राहत मिली है। आरोप था कि पार्टी में नशीले पदार्थ के तौर पर सांप का जहर उपयोग किया गया था। पुलिस ने छानबीन के बाद चार्जशीट भी दाखिल की थी, जिसमें एल्विश का नाम प्रमुख रूप से शामिल था।
एल्विश यादव ने इस मामले में खुद को बेगुनाह बताया और कहा कि उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है। इससे पहले एल्विश यादव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर राहत मांगी थी, लेकिन वहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद एल्विश यादव ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जहां उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से एल्विश यादव को फिलहाल बड़ी राहत मिली है, हालांकि मामला अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- प्राइम वीडियो की सुपरनैचुरल थ्रिलर अंधेरा का पोस्टर आउट, जानें कब होगी स्ट्रीम
अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता से जवाब मांगते हुए अगली सुनवाई तक ट्रायल रोकने का आदेश दिया है। एल्विश यादव सोशल मीडिया पर एक बड़ा चेहरा हैं। एल्विश यादव यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स के साथ-साथ बिग बॉस ओटीटी-2, एमटीवी रोडीज, लॉफ्टर शेफ और प्लेग्राउंड सीजन 4 जैसे रियलिटी शोज में भी हिस्सा ले चुके हैं। हालांकि, एल्विश यादव के करियर के दौरान विवादों ने भी उनका पीछा नहीं छोड़ा है। इस केस पर सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई तक कानूनी प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है।