एल्विश यादव (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Elvish Yadav Shooting Incident: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के घर के बाहर फायरिंग की घटना ने हर किसी को चौंका दिया है। यह वारदात रविवार यानी 17 अगस्त की सुबह करीब 5:30 बजे गुरुग्राम के सेक्टर-56 स्थित उनके आवास पर हुई। उस समय घर के सदस्य सो रहे थे और इलाके में पूरी तरह सन्नाटा था। हालांकि, इस दौरान एल्विश यादव भी घर पर मौजूद नहीं थे।
दरअसल, पुलिस और परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, बाइक पर आए तीन बदमाशों ने घर के गेट के पास खड़े होकर गोलियां बरसाईं। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि दो हमलावर फायरिंग कर रहे थे, जबकि तीसरा बाइक पर बैठा हुआ था। बताया जा रहा है कि करीब 25 से 30 राउंड गोलियां चलाई गईं। गनीमत यह रही कि इस दौरान एल्विश यादव घर में मौजूद नहीं थे। घर पर केवल केयरटेकर था, जिसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शुरुआती जांच में पुलिस को 10 से 12 राउंड फायरिंग के सबूत मिले हैं।
खबरों के मुताबिक, हिमांशु भाऊ गैंग ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। माना जा रहा है कि यह हमला चेतावनी के तौर पर किया गया है। हालांकि, अब तक किसी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं एल्विश यादव के पिता ने बताया कि इस घटना से परिवार दहशत में है। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले कभी किसी तरह की धमकी नहीं मिली थी। वहीं, पुलिस का कहना है कि अभी तक एल्विश की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। इसके बावजूद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर गोली के निशान और अन्य सबूत इकट्ठे कर लिए हैं। साथ ही आसपास के सभी CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Early Sunday morning in #Gurugram, unidentified individuals fired multiple rounds outside the residence of YouTuber and Bigg Boss winner #ElvishYadav. Police said the incident occurred between 5-6 am.
No injuries were reported, and an investigation is underway.#ElvishArmy pic.twitter.com/S34zS7GpbQ
— 🧢1⃣0⃣ (@CapXSid) August 17, 2025
आपको बता दें, 28 वर्षीय एल्विश यादव का असली नाम सिद्धार्थ यादव है। उन्होंने 2016 में यूट्यूब करियर की शुरुआत की और बहुत कम समय में पॉपुलर हो गए। आज उनके यूट्यूब पर 15 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और फेसबुक पर 4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स।
ये भी पढ़ें- कोठारी परिवार में मचेगी हलचल, अनुपमा संग प्रार्थना पहुंचेगी घर, शो में आएगा धमाकेदार ट्वि्स्ट
एल्विश बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद और ज्यादा फेमस हो गए। वह अपने देसी ह्यूमर और हरियाणवी कंटेंट के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, उनकी पॉपुलैरिटी के साथ कई विवाद भी जुड़े हैं। पिछले साल उन्हें सांप के जहर और रेव पार्टी केस में गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा यूट्यूबर मैक्सटर्न के साथ झगड़े में भी उनका नाम सामने आया था। फिलहाल एल्विश यादव के घर पर हुई इस फायरिंग ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।