एली अवराम (सोर्स: सोशल मीडिया)
Elli AvrRam Birthday Special: स्वीडन के स्टॉकहोम में 29 जुलाई 1990 को एली अवराम का जन्म हुआ था। एली अवराम आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही है। एली का असली नाम एलीना है और वे स्वीडिश-ग्रीक मूल की हैं। बचपन से ही उन्हें डांस और एक्टिंग में गहरी रुचि थी। एली अवराम ने 14 साल की उम्र में जब शाहरुख खान की ‘देवदास’ देखी, तब उनके दिल में बॉलीवुड का सपना जन्मा।
एली अवराम ने बिना हिंदी जाने भारत आने का जोखिम उठाया और टूरिस्ट वीजा पर मुंबई पहुंचीं। यहां एली ने न केवल हिंदी सीखी बल्कि अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित भी किया। हिंदी सीखना उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई। आज वे धाराप्रवाह हिंदी बोलती हैं और खुद को बॉलीवुड का हिस्सा मानती हैं।
बॉलीवुड में एली अवराम ने मनीष पॉल के साथ ‘मिकी वायरस’ से डेब्यू किया। हालांकि फिल्म औसत रही, लेकिन उनकी मासूमियत और अभिनय की तारीफ हुई। असली पहचान उन्हें ‘बिग बॉस 7’ से मिली, जहां सलमान खान के साथ उनकी कैमिस्ट्री और सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया। शो के दौरान दोनों के रिश्तों को लेकर कई अफवाहें भी उड़ीं, जिन्हें एली ने हंसकर नकार दिया।
एली अवराम केवल एक्ट्रेस ही नहीं, एक बेहतरीन डांसर भी हैं। वे बेली डांस में प्रशिक्षित हैं और 17 साल की उम्र से स्टेज परफॉर्मेंस दे रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड गानों पर स्टॉकहोम के परदेसी डांस ग्रुप के साथ परफॉर्म किया और ‘किस किसको प्यार करूं’ जैसी फिल्मों में अपने डांस से जान डाल दी। 2010 में एली अवराम मिस ग्रीस ब्यूटी कॉन्टेस्ट का हिस्सा भी बनीं, जिससे उनके मॉडलिंग करियर को नई दिशा मिली।
ये भी पढ़ें- सैयारा का दूसरे मंडे गिरा कलेक्शन, फिर भी 250 करोड़ पार
एली अवराम अपनी फिटनेस और डाइट पर विशेष ध्यान देने वाली एली घर का बना खाना पसंद करती हैं और डेली डांस प्रैक्टिस करती हैं। हाल ही में आशीष चंचलानी के साथ एली अवराम की डेटिंग की अफवाहें वायरल हुईं, जो बाद में एक म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन का हिस्सा निकलीं। एली की कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास उन्हें बॉलीवुड की एक प्रेरणास्पद शख्सियत बनाते हैं।