एकता कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ekta Kapoor Supernatural Movie Update: 2015 में एकता कपूर ने टीवी पर ‘नागिन’ लॉन्च कर इंडियन ऑडियंस को सुपरनैचुरल फिक्शन की एक नई दुनिया से रूबरू कराया। मौनी रॉय और अदा खान की लीड परफॉर्मेंस और इच्छाधारी नागिन की कहानी ने ऐसा जादू चलाया कि शो रातों-रात ब्लॉकबस्टर बन गया। बीते 11 सालों में ‘नागिन’ के अब तक सात सीजन आ चुके हैं और इसका लेटेस्ट सीजन 7 फिलहाल टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है।
अब इस पॉपुलर फ्रैंचाइज़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। माना जा रहा है कि बालाजी टेलीफिल्म्स ‘नागिन’ को टीवी से आगे बढ़ाकर बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहा है। अगर ऐसा होता है, तो यह इंडियन सुपरनैचुरल सिनेमा के लिए एक बड़ा मोमेंट साबित हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता कपूर अपने सबसे चर्चित टीवी शोज़ में से एक ‘नागिन’ को सिनेमैटिक एक्सपीरियंस में बदलने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि यह प्रोजेक्ट अभी शुरुआती स्टेज में है, लेकिन मेकर्स फ्रैंचाइज़ी की माइथोलॉजी और विजुअल स्केल को बड़े पर्दे के हिसाब से रीक्रिएट करने की संभावनाएं तलाश रहे हैं।
टीवी पर भी हर सीजन में नई ‘नागिन’ की तलाश एकता कपूर खुद बड़े लेवल पर करती हैं। कास्टिंग से लेकर स्टाइलिंग, कॉस्ट्यूम और कैरेक्टर डिटेल्स तक वह हर चीज़ पर खास ध्यान देती हैं। ऐसे में फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस कौन होगी, इसे लेकर फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ना तय है।
अब तक बॉलीवुड में श्रीदेवी को ‘ओरिजिनल नागिन’ माना जाता है। उनकी फिल्म ‘नगीना’ आज भी कल्ट क्लासिक मानी जाती है। वहीं टीवी पर एकता कपूर की ‘नागिन’ ने सालों तक दर्शकों का दिल जीता है। सवाल यही है कि क्या एकता कपूर इस मैजिक को सिल्वर स्क्रीन पर भी दोहरा पाएंगी?
ये भी पढ़ें- रुमर्ड बॉयफ्रेंड सैम का तृप्ति डिमरी ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, अनदेखी तस्वीरों ने फिर उड़ाई डेटिंग की खबरें
दिलचस्प बात यह है कि प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी भी नागिन की लोककथा पर एक फिल्म प्लान कर चुके हैं, जिसमें श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आने वाली थीं। वहीं करण जौहर और महावीर जैन फिल्म्स मिलकर ‘नागजिला’ नाम की फैंटेसी कॉमेडी बना रहे हैं, जिसमें कार्तिक आर्यन एक इच्छाधारी नाग के किरदार में दिखेंगे। यह फिल्म नाग पंचमी, 14 अगस्त 2026 को रिलीज हो सकती है। अब देखना होगा कि क्या एकता कपूर की ‘नागिन’ वाकई बड़े पर्दे पर अपना फन फैलाएगी या यह सपना सिर्फ प्लानिंग तक ही सीमित रहेगा।