पाकिस्तान में रिलीज होगी दिलजीत-हानिया की सरदार जी 3
मुंबई: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर भारत में जारी विवाद के बीच अब यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होने जा रही है। भारतीय दर्शकों के लिए यह खबर चौंकाने वाली हो सकती है क्योंकि फिल्म को भारत में रिलीज करने की अनुमति नहीं मिली है, लेकिन पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी दे दी है।
फिल्म में दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की जोड़ी पहली बार नजर आ रही है, लेकिन हानिया के पाकिस्तानी होने के कारण भारत में फिल्म की आलोचना हो रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारतीय सिनेमाघरों में पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों पर अनौपचारिक बैन लगा हुआ है। यही वजह रही कि सरदार जी 3 भारत में रिलीज नहीं हो पा रही है।
कराची के एक प्रमुख डिस्ट्रीब्यूटर नदीम मांडवीवाला ने शुक्रवार को पुष्टि की कि फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज के लिए सभी ज़रूरी मंजूरियां मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को क्लियर कर दिया है। भले ही भारतीय फिल्मों पर बैन है, लेकिन इस फिल्म के प्रोड्यूसर जैन वाली पाकिस्तानी हैं, इसलिए इसे इंटरनेशनल पंजाबी फिल्म की श्रेणी में गिना गया है। सलीम शहजाद ने भी इस बात की पुष्टि की और कहा कि फिल्म को सिंध, पंजाब और संघीय राजधानी के सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है।
ये भी पढ़ें- सितारे जमीन पर, कुबेर या हाउसफुल 5 किसने मारी बाजी, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म को लेकर उठे विवादों पर दिलजीत दोसांझ ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग पहलगाम अटैक से पहले ही हो चुकी थी। उस वक्त हालात बिल्कुल अलग थे। अब मेकर्स ने फैसला किया है कि यह फिल्म सिर्फ ओवरसीज में रिलीज की जाएगी। हानिया आमिर ने भी फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिससे साफ है कि फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज को लेकर पूरा प्रमोशनल जोर दिया जा रहा है।