इस कंटेस्टेंट का विनर बनने से पहले टूटा सपना (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ धमाल मचाने के बाद अब जल्द ही खत्म होने वाला है। मात्र 5 दिन बाद शो का ग्रैंड फिनाले है। वहीं बिग बॉस 18 में कुल 8 कंटेस्टेंट विनर बनने की रेस में शामिल हुए थे। लेकिन मिड-वीक एलिमिनेशन में घर की मजबूत सदस्य श्रुतिका अर्जुन आउट हो गई थीं। इसके बाद टॉप में अपनी जगह बनाने वाली कंटेस्टेंट चाहत पांड का विनर बनने का सपना टूट गया है।
दरअसल, टॉप 5 की रेस में चाहत पांडे का मुकाबला रजत दलाल के साथ हुआ था। जिसमें चाहत को कम वोट्स मिले और रजत को उनसे ज्यादा वोट्स। इसी चलते चाहत घर से बेघर हो गईं। इसी बीच अब एक और कंटेस्टेंट के आउट होने की खबर सामने आई है।
ये कंटेस्टेंट के आउट होने की खबरें आई सामने
सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि चाहत पांडे के बाद अब चुम दारंग घर से बाहर हो गई हैं। हालांकि, अपनी मजबूत पर्सनैलिटी की वजह से सुर्खियों में रहने वालीं चुम के एलिमिनेशन की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है। इतना ही नहीं, एक्स पर कंटेस्टेंट भी यह खबर डाइजेस्ट नहीं कर पाए हैं और बोल रहे हैं कि ये अचानक कैसे हो गया है। लेकिन इस बात की अभी ऑफिशियली पुष्टि नहीं की गई है।
#ChumaDarang Evicted???
Can anyone please confirm???#BiggBoss #BiggBoss18 #BB18
HBD TAGDE RAJAT pic.twitter.com/G1A8wOL97i — BigbossFC (@trueBigbossFC) January 12, 2025
वहीं हाल ही में सारा अरफीन खान और उनके पति अरफीन खान को मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान एक रिपोर्टर ने कपल से पूछा कि चुम दारंग आउट हो गई हैं, इस बारे में आप क्या कहना चाहती हैं। यह सुनकर दोनों शॉक्ड हो जाते हैं। तब सारा और अरफीन खान उनसे पूछते हैं कि क्या यह ऑफिशियल न्यूज है, इस पर रिपोर्टर बोलती है कि यह एक-दो दिन में रिवील किया जाएगा।
एविक्शन की बात चुन चाहत हुईं दंग
इसके अलावा चाहत पांडे को भी हालिया इंटरव्यू में चुम दारंग के एविक्शन की बात पता चली है। तब चाहत भी यह सुनकर दंग रह जाती हैं। फिलहाल, अभी तक मेकर्स ने चुम के एविक्शन पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। हालांकि, फिनाले वीक में नॉमिनेशन टास्क भी हो गया है और इसमें सभी सात कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया जा चुका है।