धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन, जानें अवतारः फायर एंड ऐश का हाल
Dhurandhar Vs Avatar Fire And Ash: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार इतिहास रचती जा रही है। रिलीज के 15 दिन पूरे होने के बाद भी फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली आदित्य धर निर्देशित इस फिल्म ने न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है, बल्कि हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ को भी पीछे छोड़ दिया है। यही वजह है कि ‘धुरंधर’ इन दिनों इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी सक्सेस स्टोरी बन चुकी है।
अवतार: फायर एंड ऐश ने भारत में पहले दिन अच्छा खासा बिजनेस किया है। अवतार 3 ने भारत में पहले दिन 20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, लेकिन यह धुरंधर से कम है। धुरंधर ने शुक्रवार को 22 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। कहा जा सकता है कि धुरंधर ने अवतार: फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस पर खेल बिगाड़ दिया है। बता दें, अवतार वे ऑफ वाटर (अवतार 2) ने भारत में ग्रॉस 48.75 करोड़ रुपये और नेट 40.3 करोंड रुपये से ओपनिंग ली थी।
‘धुरंधर’ ने पहले हफ्ते में करीब 218 करोड़ रुपये, जबकि दूसरे हफ्ते में लगभग 261.50 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया। यही नहीं, फिल्म रोजाना 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर रही है और दो बार इसका डेली कलेक्शन 50 करोड़ रुपये के पार भी जा चुका है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘धुरंधर’ अब तक 700 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है।
धुरंधर की सफलता के पीछे इसकी दमदार कहानी, शानदार एक्शन और कलाकारों की जबरदस्त परफॉर्मेंस को बड़ा कारण माना जा रहा है। ‘धुरंधर’ की कहानी पाकिस्तान के कराची स्थित ल्यारी इलाके में चल रहे गैंगवॉर पर आधारित है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है। रणवीर सिंह के साथ फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे मंझे हुए कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
कुल मिलाकर, ‘धुरंधर’ ने यह साबित कर दिया है कि मजबूत कंटेंट और दमदार प्रस्तुति के दम पर कोई भी फिल्म बड़े से बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट को कड़ी टक्कर दे सकती है। आने वाले दिनों में भी फिल्म के कलेक्शन में इजाफा होने की पूरी उम्मीद है, और ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फिल्म जल्द ही नए रिकॉर्ड कायम कर सकती है।