89 की उम्र में स्विमिंग पूल में वर्कआउट करते दिखे धर्मेंद्र
Dharmendra Swimming Pool Video Went Viral: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में आ गए हैं। बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र का स्विमिंग पूल में वर्कआउट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 89 साल की उम्र में वह स्विमिंग पूल में वर्कआउट करते हुए नजर आए हैं। इस पर लोगों ने उनकी तारीफ की है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके फिटनेस की तुलना उनके बेटों से कर रहे हैं। सनी देओल और बॉबी देओल की भी फिटनेस गजब की है। लेकिन उम्र के लिहाज से धर्मेंद्र उनसे ज्यादा फिट हैं ऐसा दावा किया जा रहा है।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की उम्र 89 साल की है, इस उम्र में भी वह किसी ने किसी इवेंट में या फिर टीवी के रियलिटी शो में मेहमान के तौर पर नजर आते रहते हैं। हाल ही में उनकी आंख का ऑपरेशन हुआ था और वो आंखों पर पट्टी बंधी तस्वीर की वजह से चर्चा में आ गए थे। इसके आलाव वह जाट फिल्म की स्क्रीनिंग पर डांस करते हुए नजर आए थे। 89 साल की उम्र में भी वह अपनी फिटनेस के लिए पहचाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर इस समय उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं धर्मेंद्र स्विमिंग पूल में वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- मैं 26 की हूं और कुछ नहीं करती, खुद को बेकार समझती हैं आमिर खान की बेटी आयरा खान!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे धर्मेंद्र के एक वीडियो में एक ट्रेनर उन्हें स्विमिंग पूल वर्कआउट में मदद करते हुए दिखाई दे रहा है, तो वहीं कुछ वीडियोज में वह अकेले ही पानी में वर्कआउट करते हुए दिखाई दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने खूब कमेंट्स भी किए हैं। 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र का वर्कआउट को लेकर डेडीकेशन देखकर लोग उनकी तारीफ करते हुए नजर आए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि 60 साल की उम्र के बाद आजकल लोगों की हालत खराब हो जाती है, लेकिन यह अब भी वर्कआउट कर रहे हैं यह उनका जज्बा दिखाता है। दूसरे यूजर ने लिखा है ‘एज इज जस्ट ए नंबर’। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि यह हमेशा ही बॉबी देओल और सनी देओल से ज्यादा यंग और फिट नजर आए आते हैं।