धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की जोड़ी को पूरे हुए 71 साल, प्लेटिनम जुबली पार करने पर फैंस ने दी बधाई
मुंबई: धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की जोड़ी प्लेटिनम जुबली पार कर चुकी है। प्लेटिनम जुबली 70वीं वर्षगांठ पर मनाई जाती है। दोनों की शादी को आज 71 साल पूरा हो गया है। इस मौके पर फैंस उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई और लंबे समय तक की दूसरे का साथ निभाने के लिए उनकी सराहना करते हुए नजर आए हैं। बॉबी देओल ने खुद अपने माता-पिता की 71वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर एक रेयर तस्वीर पोस्ट की है। बॉबी की उस पोस्ट पर धर्मेंद्र के चाहने वाले कमेंट करते हुए नजर आए हैं।
धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी साल 1954 में हुई थी। इनकी शादी को 71 साल पूरा हो चुका है। इस मौके पर बॉबी देओल ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें धर्मेंद्र फूलों की माला पहने हुए प्रकाश कौर के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। बॉबी देओल ने कैप्शन में लिखा है, हैप्पी एनिवर्सरी मां और पापा। इसके साथ उन्होंने दिल वाली इमोजी बनाई है। बॉबी देओल की इस पोस्ट पर तमाम सिलेब्रिटीज और धर्मेंद्र के चाहने वालों ने बधाई संदेश लिखा है।
ये भी पढ़ें- सलमान खान ने मुंबई के इवेंट को किया रद्द, अहमदाबाद विमान हादसे से दुखी हुए बॉलीवुड के भाईजान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की 1954 में जब शादी हुई थी, तब धर्मेंद्र महज 19 साल के थे। प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के चार बच्चे हैं, दो बेटों का नाम तो हम सभी जानते हैं। सनी देओल और बॉबी देओल। वहीं धर्मेंद्र और प्रकाश की दो बेटियां भी हैं। एक का नाम अजीता देओल है तो दूसरी का नाम विजेता देओल। वहीं हेमा मालिनी के साथ भी धर्मेंद्र को दो बेटियां हैं ईशा देओल को हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं, वह बॉलीवुड में एक्ट्रेस के तौर पर काम कर चुकी हैं। वहीं अहाना देओल भी हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी हैं, जो ईशा देओल से छोटी हैं, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में काम नहीं किया।